रांची : झारखंड में विद्यालय विलय को रोकने के लिए पारा शिक्षक आंदोलन के मूड में है. इस संदर्भ में पारा टीचर्स संघ ने सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा हैं. बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को विद्यालय विलय एवं पारा शिक्षकों की समस्या को सामाधान करने हेतु मांगों को लेकर पारा टीचर्स संघ आंदोलनात्मक गतिविधी शुरू करने जा रही है.
राज्य के सभी पांच प्रमंडलों के पारा शिक्षकों द्वारा पदयात्रा आरंभ की जायेगी. पलामू प्रमंडल की पदयात्रा मेदिनीनगर से, उत्तरी छोटानागपुर की पदयात्रा कोडरमा से, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की पदयात्रा गुमला से, कोल्हान प्रमंडल की पदयात्रा जमशेदपुर से और संताल परगना प्रमंडल की पदयात्रा देवघर से शुरू होगी.