Advertisement
रांची : फुटेज में दिखे संदिग्ध युवक की हुई पहचान
रांची : पुंदाग की छात्रा अफसाना परवीन हत्याकांड में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक की पहचान कर ली है. वह युवक अफसाना के समीप ही खड़ा था. लेकिन पुलिस को संदिग्ध युवक के खिलाफ तकनीकी जांच या पूछताछ में कोई ठोस सुराग नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस ने युवक को पूछताछ […]
रांची : पुंदाग की छात्रा अफसाना परवीन हत्याकांड में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक की पहचान कर ली है. वह युवक अफसाना के समीप ही खड़ा था. लेकिन पुलिस को संदिग्ध युवक के खिलाफ तकनीकी जांच या पूछताछ में कोई ठोस सुराग नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बजाय पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर हासिल किया है. उस मोबाइल नंबर को तकनीकी शाखा के पास जांच के लिए भेजा गया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक अफसाना के साथ कैरो तक तो नहीं गया था. लेकिन तकनीकी जांच में उसका लोकेशन नहीं मिला.
इसके बाद मामले में युवक और युवती का फोटोग्राफ लेकर लोहरदगा स्टेशन के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गयी.लेकिन किसी ने युवक या युवती को देखे जाने की बात से इनकार किया है. पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता लगा है कि जहां से अफसाना का शव जली अवस्था में बरामद किया गया था, वहां घटना के दिन चार-पांच युवक शराब पी रहे थे. घटना के पीछे कहीं इन युवकों का हाथ तो नहीं. लोहरदगा पुलिस की टीम ने अब इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement