Advertisement
रांची : मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा और अजय तिर्की को शो-कॉज जारी
रांची : आचार संहिता मामले में मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा और अजय तिर्की को शो-कॉज जारी किया गया. इन प्रत्याशियों को अलग-अलग मामले में महापौर पद की निर्वाची पदाधिकारी अंजलि यादव ने शो-कॉज जारी किया है. दोनों प्रत्याशियों से तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं होने पर आचार […]
रांची : आचार संहिता मामले में मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा और अजय तिर्की को शो-कॉज जारी किया गया. इन प्रत्याशियों को अलग-अलग मामले में महापौर पद की निर्वाची पदाधिकारी अंजलि यादव ने शो-कॉज जारी किया है. दोनों प्रत्याशियों से तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
संतोषजनक जवाब नहीं होने पर आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार राजभवन के नजदीक वाहन संख्या जेएच-01वाइ-9619 था, जिसमें मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा के नाम का पोस्टर लगा हुआ पाया गया. जिस वाहन में उक्त पोस्टर चिपका हुआ था, उस वाहन का परमिट निर्गत नहीं था. यह आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है.
वहीं, मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की ने दो अप्रैल को व्यय लेखा जांच के दौरान अनुपस्थित पाये गये. इस मामले को लेकर श्री तिर्की को शो-कॉज जारी किया गया है. उनसे कहा गया है कि वे 7, 13 व 21 अप्रैल को अपना व्यय अनुवीक्षण कोषांग मे उपस्थित होकर व्यय का लेखा जांच करा लें.
डिप्टी मेयर के निर्वाची पदाधिकारी को लिखा पत्र
मेयर की निर्वाची पदाधिकारी अंजली यादव ने डिप्टी मेयर के निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर आशा लकड़ा के मामले में जांच करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि वाहन संख्या-JH-01Y-9619 का परमिट आपके कार्यालय से जारी हुआ है या नहीं. अगर जारी हुआ है, तो मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा द्वारा किस परिस्थिति में उक्त वाहन का उपयोग किया जा रहा था. ऐसे में वाहन परमिट के लिए सामान्य शर्त की कंडिका-01 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement