Advertisement
मोमेंटम झारखंड : 150 कंपनियां 2200 करोड़ रुपये का करेंगी निवेश
रांची : मोमेंटम झारखंड के बाद से राज्य सरकार अब चौथा शिलान्यास समारोह आयोजित करने जा रही है. इस बार 27 अप्रैल को देवघर में चौथा शिलान्यास समारोह होगा. इसे नाम दिया गया है मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी. समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास 150 कंपनियों को जमीन के कागजात देंगे.ये वो कंपनियां हैं, […]
रांची : मोमेंटम झारखंड के बाद से राज्य सरकार अब चौथा शिलान्यास समारोह आयोजित करने जा रही है. इस बार 27 अप्रैल को देवघर में चौथा शिलान्यास समारोह होगा. इसे नाम दिया गया है मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी.
समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास 150 कंपनियों को जमीन के कागजात देंगे.ये वो कंपनियां हैं, जिन्होंने मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू किया है.
कई कंपनियां ऐसी भी हैं, जो एमओयू के बिना भी झारखंड में प्लांट लगाने जा रही हैं. इन 150 कंपनियों द्वारा 2200 करोड़ का निवेश किया जायेगा. इससे लगभग 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की
संभावना है. बताया गया कि इन 150 कंपनियों में उत्पादन इकाइयां, शैक्षणिक, हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंगग, लॉजिस्टिक, वेयर हाउसिंग, हॉस्पिटालिटी, अॉटोमोटिव, मेटल इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल पार्क, अॉयल एंड गैस तथा टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज की कंपनियां होंगी. प्रमुख रूप से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, गैलेक्सी एलीगेंट फैशन प्राइवेट लिमिटेड, केके ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड, नूतन स्पिनिंग एवं वीभिंग प्राइवेट लिमिटेड, सरावगी एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धिदातृ आहार प्राइवेट लिमिटेड, ज्योति सेरो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement