Advertisement
रांची :कोयला मंत्री के साथ यूनियनों की वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका
हड़ताल वापस लेने से इनकार धनबाद में चार को कॉन्वेंशन रांची : कोयला उद्योग में निजी कंपनियों को कॉमर्शियल खनन की अनुमति देने के प्रस्ताव के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने 16 अप्रैल को हड़ताल करने का नोटिस दिया है. नोटिस पर बात करने के लिए सोमवार को कोयला मंत्री पीयूष गोयल के साथ […]
हड़ताल वापस लेने से इनकार धनबाद में चार को कॉन्वेंशन
रांची : कोयला उद्योग में निजी कंपनियों को कॉमर्शियल खनन की अनुमति देने के प्रस्ताव के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने 16 अप्रैल को हड़ताल करने का नोटिस दिया है. नोटिस पर बात करने के लिए सोमवार को कोयला मंत्री पीयूष गोयल के साथ दिल्ली में वार्ता हुई. वार्ता में काई निर्णय नहीं होने के बाद यूनियनों ने आंदोलन वापस लेने से इनकार कर दिया. मंत्री को यूनियन के सदस्यों ने बताया कि कॉमर्शियल माइनिंग से देश को भी नुकसान होगा.
एचएमएस नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा कि मंत्री को कह दिया गया है कि सरकार का यह गलत निर्णय है. मंत्री श्री गोयल ने यूनियनों से कहा कि अगर आप संतुष्ट नहीं होंगे, तो सरकार पुनर्विचार भी कर सकती है. वार्ता के बाद चार अप्रैल को धनबाद में आयोजित कॉन्वेंशन में मंत्री की बातों पर विचार करने का निर्णय हुआ है. इससे पूर्व सोमवार की सुबह यूनियन के प्रतिनिधियों की केंद्रीय कोयला सचिव से भी बात हुई थी.
मालूम हो कि रविवार की रात करीब 12 बजे तक कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह और यूनियनों के प्रतिनिधियों की वार्ता दिल्ली स्थित कोल इंडिया के कार्यालय में हुई थी. कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह की उपस्थिति में हुई वार्ता में यूनियन से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया गया. यूनियन के सदस्यों ने प्रबंधन से कॉमर्शियल खनन की अनुमति नहीं दिये जाने के मुद्दे पर लिखित आश्वासन मांगा. प्रबंधन ने कहा कि यह मामला सरकार के स्तर का है. बैठक में सीटू के डीडी रामानंदन, एटक के आरसी सिंह व अन्य संगठन ने हिस्सा लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement