रांचीः एचइसी आवासीय परिसर में वर्षो से बगैर किराया दिये दुकान चला रहे दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार सेक्टर दो, सेक्टर तीन, साइड फोर, जेपी मार्केट सहित कई क्षेत्रों में एक हजार से अधिक दुकानें हैं. प्रबंधन ने पूर्व में बकाया किराया को लेकर दुकानदारों को नोटिस दी थी, जिसके फलस्वरूप करीब सात सौ दुकानदारों ने बकाये का भुगतान किया.
वहीं करीब 300 दुकानदारों ने अब तक बकाये का भुगतान नहीं किया है. इन दुकानदारों का लीज एग्रीमेंट रद्द किया जायेगा और उन पर इस माह के अंत तक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.