17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एसजीएलटी-टू इंह्विटर डायबिटीज के मरीजों के लिए है कारगर दवा

रांची : डायबिटीज के मरीजों में सबसे ज्यादा असर हार्ट व किडनी पर पड़ता है. डायबिटीज की दवा लेने के बावजूद शरीर का यह महत्वपूर्ण अंग प्रभावित हो जाता है, लेकिन एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है. इस दवा के सेवन करने से डायबिटीज के अलावा हार्ट व […]

रांची : डायबिटीज के मरीजों में सबसे ज्यादा असर हार्ट व किडनी पर पड़ता है. डायबिटीज की दवा लेने के बावजूद शरीर का यह महत्वपूर्ण अंग प्रभावित हो जाता है, लेकिन एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है.
इस दवा के सेवन करने से डायबिटीज के अलावा हार्ट व किडनी को भी सुरक्षा प्रदान करता है. उक्त बातें रविवार को मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में रिसर्च सोसाइटी ऑफ स्टडीज ऑफ डायबिटीज इन इंडिया, झारखंड चैप्टर द्वारा आयोजित सेमिनार में संस्था के चेयरमैन डॉ एनके सिंह ने कही.
डायबिटोलॉजिस्ट डॉ विनय कुमार ढांढनिया ने कहा कि एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा को हार्ट अटैक व हार्ट सर्जरी वाला मरीज लेता है, तो दोबारा उसे इस समस्या के हाेने की संभावना कम होती है. शुगर लेबल, किडनी, बीपी के अलावा वजन को भी कम करता है. लेकिन यह दवा महंगी है.
हालांकि, डॉक्टरों को भी इस दवा का इस्तेमाल संभल कर करना चाहिए. बीकोलाई से पीड़ित मरीज, किडनी के मरीज जिसका इजीएफआर 60 से कम हो व लो बीपी के मरीजों को नहीं देनी चाहिए, क्योंकि दवा का दुष्प्रभाव भी पड़ता है. इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ अंकित श्रीवास्तव ने एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा के उपयोग के बारे में बताया. कार्यक्रम में डॉ अजय छाबड़ा व डाॅ नूपुर ने भी अपने विचार रखे. मौके पर डाॅ एसके पॉल, डॉ एमके राॅय, डॉ वीके जगनानी, डॉ आशुतोष, डॉ अनूपा प्रसाद सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें