19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

800 स्कूलों में अधिक शिक्षक

रांचीः राज्य में लगभग आठ सौ ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की संख्या विद्यार्थियों के अनुपात में अधिक है. वहीं दूसरी ओर राज्य में छह हजार से अधिक स्कूल मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का प्रावधान […]

रांचीः राज्य में लगभग आठ सौ ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की संख्या विद्यार्थियों के अनुपात में अधिक है. वहीं दूसरी ओर राज्य में छह हजार से अधिक स्कूल मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं.

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का प्रावधान है.मध्य विद्यालय में कक्षा छह से आठ में गणित, भाषा व सामाजिक विज्ञान के एक – एक शिक्षक होना अनिवार्य है. मध्य विद्यालय में 35 बच्चे पर एक शिक्षक का प्रावधान है. शिक्षकों की कमी का एक कारण शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति ठीक से नहीं होना है. कुछ स्कूलों में 43 विद्यार्थी पर तीन शिक्षक है. वहीं कुछ स्कूलों में 500 से अधिक विद्यार्थियों के लिए मात्र एक

शिक्षक हैं.

मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को ऐसे विद्यालय जहां छात्र के अनुपात में शिक्षक अधिक हैं, वहां से दूसरे विद्यालयों में शिक्षकों को भेजने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कार्रवाई के बाद विभाग को इसकी सूचना देने को कहा गया है.

शहरी क्षेत्र में अधिक शिक्षक

ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के स्कूलों में छात्र के अनुपात में शिक्षक अधिक है. स्कूलों में छात्र अनुपात की तुलना में अधिकतम छह से आठ शिक्षक अधिक हैं. पलामू स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बड़ा लोटा में आवश्यकता से आठ शिक्षक अधिक हैं.

राज्य में कुल 283 ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं. जिसमें छात्र अनुपात में दो से आठ शिक्षक तक अधिक हैं. जबकि लगभग पांच सौ स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुपात में एक शिक्षक अधिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें