रांची : निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. इसमें भानु जालान को सोशल मीडिया, बसंत मित्तल, विनय पाठक, डॉ राजीव शाहदेव, चितरंजन मोहंती, प्रद्युमन सिंह, मुकेश सिंह को प्रचार सामग्री विभाग, पंकज साहा व एडवर्ड सोरेन को संपर्क विभाग, शिव कुमार शर्मा, अजय दुबे, विनोद साहू, सौरभ, प्रेम मित्तल को प्रशासनिक एवं विधि समन्वय विभाग, रविनाथ किशोर, ब्रजेश गुप्ता, संजय कुमार कार्यक्रम विभाग, सत्येंद्र मल्लिक, डॉ शिवशंकर प्रसाद, हितेंद्र कुमार को साहित्य सामग्री विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
समिति की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह समिति पूरे प्रदेश के निकाय चुनाव संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने की विशेष जिम्मेदारी इस समिति को है. हमें सभी निकायों में अपने दल के प्रत्याशियों को जिताने में पूरी तन्मयता से कार्य में जुट जाने की आवश्यकता है.
भाजपा में कार्यकर्ता ही पूंजी है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि अनुभवी कार्यकर्ताओं को कार्यों से जोड़ कर हमें लोकसभा और विधानसभा के तर्ज पर निकाय चुनाव में भी शत प्रतिशत उम्मीदवारों को विजयी बनाना है. बैठक का संचालन चुनाव प्रबंधन विभाग के संयोजक मनोज सिंह ने किया.