Advertisement
रांची : प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट बेचने की सूचना पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार
रांची : रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में ठहरे कुछ व्यापारी निजी रूप से वोटर्स की पूरी जानकारी, उनके एड्रेस के साथ प्रिंट करके बेच रहे थे. इसकी जानकारी एसडीओ अंजली यादव को मिली़ उन्होंने गुरुवार की देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ वहां छापेमारी की और तीन लाेगों को गिरफ्तार कर लिया.इनमें […]
रांची : रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में ठहरे कुछ व्यापारी निजी रूप से वोटर्स की पूरी जानकारी, उनके एड्रेस के साथ प्रिंट करके बेच रहे थे. इसकी जानकारी एसडीओ अंजली यादव को मिली़
उन्होंने गुरुवार की देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ वहां छापेमारी की और तीन लाेगों को गिरफ्तार कर लिया.इनमें वीरेंद्र कुमार, अनुज और रियाज शामिल हैं. उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है़ साथ ही इस संंबंध में पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
बताया जाता है कि अंजली यादव को सूचना मिली कि निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए कुछ लोग होटल आलोका में जुटे हुए है़ं इसके बाद एसडीओ ने छापेमारी की़ उन्होंने व्यापारियों से इस संबंध में अनुमति या इस काम के लिए लाइसेंस की मांग की तो वे लोग कुछ भी नहीं दिखा पाये़
एसडीओ ने वहां से वोटर्स लिस्ट सहित चुनाव से जुड़ी अन्य सामग्रियों को जब्त कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है़ बताया जाता है कि होटल आलोका में 12 से 15 लोग इस कार्य में लगे हुए थे, लेकिन पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही कुछ लोग फरार हो गये़
छापेमारी के दौरान एसडीओ ने होटल आलोका के सभी कर्मचारियों को पहले बाहर निकाला़ इनके पास विभिन्न जिलों के वोटर्स का डाटा उपलब्ध था़ वोटर्स लिस्ट थाेक में प्रिंट कर बेचने की तैयारी की जा रही थी, जिसे रांची जिले के कुछ प्रत्याशियों द्वारा खरीदा जाना था. गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement