18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान

रांची: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा सम्मेलन शनिवार को बिहार क्लब में हुआ. विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों के प्रति आम जनता की विश्वसनीयता बढ़ी है, लेकिन हमें पुन: राजनीतिक रूप से इसके विश्लेषण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट […]

रांची: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा सम्मेलन शनिवार को बिहार क्लब में हुआ. विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों के प्रति आम जनता की विश्वसनीयता बढ़ी है, लेकिन हमें पुन: राजनीतिक रूप से इसके विश्लेषण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें.

प्रदेश संयोजक दिलीप चटर्जी ने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी अपना पतका लहरायेगी. सम्मेलन में लोकसभा चुनाव की भी समीक्षा की गयी. इस मौके पर शशिकांत तिर्की, डॉ मंजु कुमारी, नौशाद आलम, सतीश सिंह, देवाशीष राय, आजम अहमद, बलिराम साहू, जगदीश लोहरा, बेलस तिर्की, सुनील शाहदेव, बिबियाना तिर्की और पदाधिकारी मौजूद थे.

मधुकर ने छोड़ी पार्टी
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश संयोजक मधुकर सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. श्री मधुकर ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें