21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों व डीन की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी है. आयोग ने आवेदन किये गये योग्य उम्मीदवारों को अभिलेख सत्यापन के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है. साथ ही आयोग ने अर्हता पूरी नहीं करनेवाले उम्मीदवारों की सूची भी […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों व डीन की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
आयोग ने आवेदन किये गये योग्य उम्मीदवारों को अभिलेख सत्यापन के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है. साथ ही आयोग ने अर्हता पूरी नहीं करनेवाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार विवि प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के अभिलेख के सत्यापन का कार्य दो अप्रैल से चार अप्रैल 2018 तक आयोग कार्यालय में सुबह 10 बजे से किया जायेगा. इसी प्रकार डीन की नियुक्ति के लिए 10 अप्रैल 2018 को अभिलेख सत्यापन का कार्य किया जायेगा. बैकलॉग के तहत सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए 11 अप्रैल 2018 को अभिलेख सत्यापन का कार्य सुबह 10 बजे से होगा. मालूम हो कि वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की कमी के कारण ही वेटनरी काउंसिल अॉफ इंडिया ने मान्यता रद्द कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें