Advertisement
रांची : चारा घोटाला मामले में लालू सहित 8 दोषियों की सजा पर हुई बहस, शुक्रवार को बचे हुए 5 दोषियों की होगी सुनवाई
रांची : चारा घोटाला मामले (आरसी 38ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित आठ दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. लालू प्रसाद अस्वस्थ हैं अौर वे रिम्स में भर्ती हैं. उनकी अोर से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सजा के बिंदु पर […]
रांची : चारा घोटाला मामले (आरसी 38ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित आठ दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. लालू प्रसाद अस्वस्थ हैं अौर वे रिम्स में भर्ती हैं.
उनकी अोर से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सजा के बिंदु पर बहस की. लालू प्रसाद की अोर से कहा गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनका हृदय का वाल्व बदला गया है. कई अौर तरह की बीमारियां है अौर उन्हें विशेष देखरेख की जरूरत है. इस आधार पर उन्हें कम से कम सजा दी जाये. अधिवक्ता संजय ने नरेश प्रसाद, पंकज मोहन भुई, नंद किशोर प्रसाद अौर अोपी दिवाकर की सजा के बिंदु पर बहस की.
उन्होंने अदालत में कहा कि इनकी उम्र काफी अधिक हो गयी है. सभी लोग 20-21 वर्ष से ट्रायल फेस कर रहे हैं अत: सजा कम की जाये.
इसके अलावा पीतांबर झा, फूलचंद सिंह, एमएस बेदी की सजा के बिंदु पर भी बहस हुई. लालू को छोड़कर सभी दोषी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए. शुक्रवार को बचे हुए पांच दोषियों के मामले में सुनवाई होगी जिसके बाद अदालत मामले में फैसला सुनायेगी. गौरतलब है कि चारा घोटाला से जुड़ा यह मामला दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.
आरसी 47 में गवाही दर्ज
चारा घोटाला डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले आरसी 47ए/96 में गुरुवार को पंजाब के राजपुरा के एसडीएम सह वाहन निबंधन पदाधिकारी रघुवीर सिंह ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में गवाही दी.
इस दौरान उन्होंने सीबीआइ एसपी रांची को भेजे गये पत्र अौर उसके साथ वाहन से संबंधित रजिस्टर की पहचान की. पंजाब के ही एक अौर गवाह की गवाही भी दर्ज होनी थी पर वे व्यस्त होने की वजह से नहीं आ पाये. उन्होंने अनुरोध किया है कि गवाही के लिए कोई अौर तिथि निर्धारित की जाये.
लालू के प्रोस्टेट की जांच हुई
इधर, रिम्स में लालू प्रसाद के प्रोस्टेट की भी जांच हुई़ उन्हें पेशाब में इंफेक्शन की समस्या की बात सामने आयी है़ गौरतलब है कि रिम्स मेें भर्ती होने के बाद उनकी सारी जांच की गयी थी, उसमें प्रोस्टेट की भी जांच के लिए भेजा गया था़ लालू को रिम्स में सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी की देखरेख में भर्ती कराया गया था़
रिम्स में लालू से किसी को मिलने नहीं दिया गया
दूसरी तरफ रिम्स में गुरुवार को लालू प्रसाद से किसी को मिलने नहीं दिया गया. उनसे मिलने आये नेताओं व कार्यकर्ता को सुरक्षाकर्मियों ने सुपर स्पेशियालिटी वार्ड के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से घुसने नहीं दिया.
गौरतलब है कि जेल मैनुअल के अनुसार, जेल में सप्ताह में तीन व्यक्ति को ही लालू से मिलने दिया जाता था.रिम्स में लालू से मिलने के लिए गुरुवार को किसी ने आवेदन नहीं दिया था. इस कारण किसी को मिलने नहीं दिया गया़ हालांकि दरभंगा के बहादुरपुर के विधायक भोला यादव शुरू से उनकी सेवा में लगे हुए हैं, गुरुवार को भी वह लालू की सेवा में लगे हुए थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement