21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद की मौत!

रांची : खबर है कि एक करोड़ केे इनामी और भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य देवकुमार सिंह उर्फ अरविंद उर्फ निशांत की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पिछले तीन महीनों से वह कार्डियक प्रॉब्लम से जूझ रहे थे. पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों तक भी यह सूचना पहुंची है. हालांकि अरविंद के […]

रांची : खबर है कि एक करोड़ केे इनामी और भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य देवकुमार सिंह उर्फ अरविंद उर्फ निशांत की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पिछले तीन महीनों से वह कार्डियक प्रॉब्लम से जूझ रहे थे. पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों तक भी यह सूचना पहुंची है. हालांकि अरविंद के शव नहीं मिले हैं. इस कारण कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है. अरविंद लंबे समय से बूढ़ा पहाड़ को अपना ठिकाना बनाया हुआ था. संगठन में इनकी भूमिका किंगपीनकी थी.

माओवादी पोलित ब्यूरो…
इनके मर जाने से माओवादी संगठन को गहरा झटका लगा है. मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के सुकुलचाक का मूल निवासी अरविंद जी ने पटना विश्वविद्यालय से स्नातोकोत्तर की थी. पत्नी प्रभावती आंगनबाड़ी सेविका है. इसकी संलिप्ता नक्सलियों को लेवी पहुंचाने में पायी गयी थी. उसे 2012 में गिरफ्तार किया गया था. संगठन में अरविंद के अलावा प्रशांत बोस, मिसिर बेसरा और सुधाकरण पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. अरविंद पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार में भी 50 लाख रुपये का इनाम है.
एक करोड़ रुपये का इनामी अरविंद के कार्डियेक प्रॉब्लम के कारण मारे जाने की सूचना मिली है. बॉडी बरामद नहीं हुई है. मामले की पड़ताल की जा रही है. -आशीष बत्रा, आइजी अभियान सह प्रवक्ता, झारखंड
25 लाख का इनामी सैक सदस्य राजेश िगरफ्तार
भाकपा माओवादी के सैक सदस्य और 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली राजेश संताली उर्फ हरीश को धनबाद के मनियाडीह से गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरिडीह से जोनल कमांडर व 10 लाख का इनामी नक्सली नेमचंद उर्फ मास्टर को भी पकड़ा गया है. उसके पास से एके-47 राइफल भी बरामद की गयी है. दोनों की निशानदेही पर सर्च अभियान जारी है. राजेश के पास से हथियार मिला है. वह कुछ दिन पहले ही सारंडा से अपने घर मनियाडीह आया था.
25 लाख का इनामी…
दोनों नक्सलियों से पुलिस को अहम जानकारी मिली है. उम्मीद है कि इनके बयान पर कुछ और नक्सली पकड़े जाएं और विस्फोटकों की बरामदगी हो. पुलिस के मुताबिक, राजेश संताली की पूरी नक्सली गतिविधियां सारंडा क्षेत्र में रही है. जबकि मास्टर पारसनाथ और झुमरा इलाके में वर्षों से पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहा था.
हाल के दिनों में कई इनामी नक्सली हुए गिरफ्तार :तीन-चार दिन पूर्व ही धनबाद से पांच लाख रुपये का इनामी सब जोनल कमांडर विमल भुइंया को गिरफ्तार किया गया था.जबकि भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य और 25 लाख रुपये का इनामी सुनील मुर्मू उर्फ सुनील मांझी के अलावा पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दिनेश चार्ल्स उर्फ शेखर और सोहन को गिरिडीह से गिरफ्तार किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें