Advertisement
रांची : पुलिया के नीचे फंसी मिक्सचर मशीन, काट कर निकाली गयी
रांची : रविवार सुबह करीब 10:15 बजे डीपीएस की बायीं ओर श्यामली कॉलोनी जानेवाली पुलिया पूरी तरह से जाम हाे गयी. पुलिया के नीचे बीचोबीच एक मिक्सचर मशीन का ऊपरी हिस्सा फंस गया. स्थिति यह हो गयी मिक्सचर मशीन न तो आगे ही बढ़ पा रही थी, न ही पीछे खिसक रही थी. काफी देर […]
रांची : रविवार सुबह करीब 10:15 बजे डीपीएस की बायीं ओर श्यामली कॉलोनी जानेवाली पुलिया पूरी तरह से जाम हाे गयी. पुलिया के नीचे बीचोबीच एक मिक्सचर मशीन का ऊपरी हिस्सा फंस गया. स्थिति यह हो गयी मिक्सचर मशीन न तो आगे ही बढ़ पा रही थी, न ही पीछे खिसक रही थी. काफी देर तक ड्राइवर कोशिश करता रहा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इससे सड़क पूरी तरह जाम हो गयी.
हर तरह हथकंडे अपनाने के बाद जब मिक्सचर मशीन वहां से नहीं निकली, तो लोहे काटने वाली मशीन मंगानी पड़ी. साथ ही मशीन को खींच कर निकालने के लिए क्रेन भी मंगाया गया. लोहे काटने वाली मशीन की मदद से मिक्सचर मशीन के ऊपरी हिस्सा को काटना पड़ा और क्रेन से खींचकर मशीन को बाहर निकाला गया. तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया.
ईमानदार छविवाले प्रत्याशी को ही करेंगे मतदान
नगर निगम चुनाव को लेकर शहर के मोहल्लों और चौक-चौराहों पर सरगर्मी तेज है. प्रत्याशियाें का वोटरों से संपर्क शुरू हो गया है. प्रभात खबर ने प्रत्याशियों के एजेंडा व वाेटरों की समस्या से रू-ब-रू होने के लिए प्रभात चौपाल लगाना प्रारंभ किया है.
रविवार को प्रभात खबर का ‘चुनावी चौपाल’ हिनू बाल मंदिर में आयोजित किया गया. इस चौपाल में मौजूद लोगों ने शहर सरकार के जन प्रतिनिधियों के चयन से लेकर मोहल्लों की समस्याओं का ससमय निराकरण करने की बात कही. पार्षदों से एक रणनीति बना कर मोहल्लों की समस्याएं निबटाने की अपील भी की गयी. कहा कि मोहल्लों की आम समस्याओं पर ही नहीं, वरन बड़ी दिक्कतों काे सुलझाने में भी पारदर्शिता बरती जाये.
रांची : प्रभात खबर के चौपाल में लोगों ने ईमानदार छवि वाले व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने का आह्वान मतदाताओं से किया. साथ ही कहा कि भावी पार्षद ऐसा काम करें, जिसमें जनता खुश रहे. प्रमाण पत्र बनवाने और पार्षद के घर का चक्कर लगाने में समय जाया न हो, इस पर पार्षद काफी सावधानी बरतें.
लोगों ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशियों की सरगरमी बढ़ गयी है. सभी संभावित प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. मोहल्लों का दौरा से लेकर मतदाताओं के बीच जाकर अपनी बातों को रखने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
पार्षद ऐसा हो, जो लोगों की तकलीफों को समझे : वार्ड नंबर 49 की पार्षद उम्मीदवार प्रीति सिन्हा और शगुफ्ता जरीन ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए, लोगों से सहयोग की अपील की.
दोनों ने कहा कि निर्वाचित पार्षद ऐसा होना चाहिए, जो लोगों की तकलीफों को समझे. पूर्व के पार्षद के कार्यों से अच्छा काम करते हुए एक मिसाल कायम करे. सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, ट्यूबवेल ही नहीं, स्वच्छ भारत का सपना साकार हो और गली-मोहल्लों में कूड़ा-करकट न हो. सरकार की योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन की जवाबदेही पार्षदों पर होनी चाहिए. योजनाओं के चयन से लेकर उसे अमली जामा पहनाने तक जो भ्रष्टाचार व्याप्त है, उसका खात्मा भी शहर सरकार में होना जरूरी है.
निर्वाचित होकर आनेवाले नये पार्षद अपने क्षेत्र के अलावा, दूसरे मुहल्लों का भी काम करें. वे स्वच्छ भारत अभियान, प्रधान मंत्री आवास योजना, बिजली-पानी और शहर के विकास से जुड़ी अन्य कई योजनाएं चल रही हैं, उन पर सही तरीके से अमल करायें.
आफताब
हम सभी चाहते हैं कि ईमानदार पार्षद जीत कर आयें. निवर्तमान पार्षद ने अच्छा काम किया है. हिंदू-मुसलिम, जात-पात से ऊपर उठ कर पार्षद सभी लोगों की बातें सुनें. उनकी समस्याओं का निदान करें. यही सभी की अपेक्षा है.
इमरान अहमद
पार्षद ऐसा हो, जो हर समय सर्व सुलभ हो. ऐसा न हो कि कोई उनसे मिलने जाये, तो उसे यह कह कर लौटा दिया जाये कि पार्षद घर पर नहीं हैं, बाद में आयें. निवर्तमान पार्षद पुष्पा तिर्की का कार्य बेहतर रहा है.
सतेंद्र पाठक
वार्ड 49 में बच्चों की शिक्षा के
लिए अच्छे स्कूल नहीं हैं. यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने की जवाबदेही पार्षदों की हो. पानी और बिजली की अबाधित आपूर्ति सभी माेहल्लों में सुनिश्चित करायी जाये.
रोहित पासवान
पार्षद के घर पर नहीं मिलने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व वृद्धा पेंशन की अनुशंसा समय पर नहीं होती. पार्षद इन दिनों कमीशन के लिए प्रधानमंत्री आवास बनवाने में जुटे हैं. भावी पार्षद ऐसा न करें.
हम्माद अहमद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement