30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आग लगने से फटा सिलिंडर, माखन भोग रेस्टोरेंट सहित कई दुकानें जली, 1.75 करोड़ का नुकसान

बिरसा चौक स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह 5: 30 बजे हुआ हादसा रांची : बिरसा चौक के समीप तिवारी कॉम्प्लेक्स स्थित माखन भोग रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स एवं नमकीन बेकरी के साथ-साथ तिवारी कॉम्प्लेक्स, राजधानी शू प्लाजा, सुभाष इलेक्ट्रिकल, कुलफिन ब्यूटी पार्लर सहित करीब एक दर्जन दुकानों में रविवार की अहले सुबह 5.30 बजे शॉर्ट […]

बिरसा चौक स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह 5: 30 बजे हुआ हादसा
रांची : बिरसा चौक के समीप तिवारी कॉम्प्लेक्स स्थित माखन भोग रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स एवं नमकीन बेकरी के साथ-साथ तिवारी कॉम्प्लेक्स, राजधानी शू प्लाजा, सुभाष इलेक्ट्रिकल, कुलफिन ब्यूटी पार्लर सहित करीब एक दर्जन दुकानों में रविवार की अहले सुबह 5.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ अगलगी में सभी दुकानों को मिला कर 1़ 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की बात बतायी जा रही है़ इस घटना में कांप्लेक्स में खड़ी छह बाइक भी स्वाहा हो गये़ केवल माखन भोग रेस्टोरेंट में करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान की बात बतायी जा रही है़ सभी दुकानदारों ने नुकसान से संबंधी आवेदन जगन्नाथपुर थाना में दिया है़ कुल 1़ 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया गया है़
चारों तरफ मच गयी थी अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक अगलगी के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, तो वहां अफरा-तफरी मच गयी़ लोग अपने – अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे़ कॉम्प्लेक्स में लगी आग को बुझाने के लिए उपकरण का इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि काफी मशक्कत के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका़
जैसे-जैसे समय बीत रहा था, आग विकराल रूप धारण करते जा रही थी़ इसी बीच किसी ने माखन भोग रेस्टोरेंट के संचालक संजय कुमार को जानकारी दी़ वे भागे-भागे मौके पर पहुंचे़ फिर जगन्नाथपुर पुलिस को सूचना दी़ इधर, अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी़ लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि एक-एक कर फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन वाहन भी कम पड़ गये़ स्थानीय लोगों की मदद और दमकल की मदद से आग पर काबू पाने में चार घंटे से अधिक लगे़ सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका़
आग लगने से फट गया सिलिंडर
बताया जाता है कि आग लगने पर माखन भोग रेस्टोरेंट के एक सिलिंडर में भी आग लग गयी, जिससे सिलिंडर फट गया़ इसके बाद गैस का रिसाव होने से आग और भी भयावह हो गयी़ माखन भोग के संचालक संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को हिदायत दे रखी है कि रेस्टोरेंट बंद करने के समय सिलिंडर का रेगुलेटर निकाल कर उसमें कैप लगा दें ताकि गैस लीक न हो़ इसलिए सिलिंडर लीक करने से आग लगने की कोई संभावना ही नहीं है़
किस दुकानदार को कितना नुकसान
तिवारी कॉम्प्लेक्स के मालिक दुभेश्वर तिवारी के अनुसार 22 लाख रुपये के नुकसान, राजधानी शू प्लाजा के संचालक संजय कुमार ने सात लाख, सुभाष इलेक्ट्रिकल के संचालक सुभाष प्रसाद ने 4.70 लाख, कुलफिल ब्यूटी पार्लर की संचालिका मुन्नी सोरेन ने 15 लाख रुपये के नुकसान की बात बतायी है़ इसके अलावा कृष्णा लेदर, यूनिक सॉल्यूशन, प्रदीप इलेक्ट्रॉनिक , साेनू मोबाइल , अंकित ब्यूटी पार्लर एंड लेडिज कॉर्नर में भी आंशिक क्षति हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें