रांची : नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन (एनएफएसआरयू) का एक दिनी राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को राजधानी के होटल एवीएन प्लाजा में होगा. इसमें यूनियन की नयी कमेटी भी बनायी जायेगी. चिकित्सा के नैतिक कारोबार मंथन होगा. यूनियन का मानना है कि सरकार दवाओं की कीमत तय करे. शनिवार को प्रेस से बात करते हुए […]
रांची : नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन (एनएफएसआरयू) का एक दिनी राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को राजधानी के होटल एवीएन प्लाजा में होगा. इसमें यूनियन की नयी कमेटी भी बनायी जायेगी. चिकित्सा के नैतिक कारोबार मंथन होगा. यूनियन का मानना है कि सरकार दवाओं की कीमत तय करे. शनिवार को प्रेस से बात करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि दवाओं की कीमत पर सरकार का नियंत्रण नहीं होने के कारण इस कारोबार की गरिमा गिर रही है.
इससे दवा का कारोबार करने वालों की कमाई पर भी नियंत्रण होगा. इसका फायदा मरीजों को मिलेगा. यूनियन दवाओं पर लगने वाले जीएसटी को तीन फीसदी करने की मांग सरकार से करेगी. प्राइस कंट्रोल ऑर्डिनेंस में आनेवाली दवाओं की संख्या 370 से 70 किये जाने का भी विरोध किया जायेगा.
सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स को सामाजिक सुरक्षा और श्रम सुधार कानून में मजदूरी विरोधी बदलाव को दूर करने की मांग की जायेगी. सेल्स प्रमोशन का काम करने वालों के लिए नियमावली बनाने की मांग भी सरकार से की जायेगी. लोगों को कम लागत पर चिकित्सा सुविधा दिलाने पर बल दिया जायेगा. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष अश्विन व्यास, महासचिव पीके राय, संयुक्त सचिव अरबाज सोहेल, एके घोष, आकाश सिंह सेंगर आदि मौजूद थे.