18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षाओं में अब तक नहीं लगे सीसीटीवी कैमरा

निगरानी स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल पहुंचीं एसडीआे निर्धारित 40 बिंदुओं पर की जांच, स्कूल खुलने से पूर्व खामियों को दूर करने को कहा रांची : जिला प्रशासन की स्कूल जांच टीम ने मंगलवार को भी राजधानी के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में एडीएम अखिलेश प्रसाद सिन्हा कांके […]

निगरानी
स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल पहुंचीं एसडीआे
निर्धारित 40 बिंदुओं पर की जांच, स्कूल खुलने से पूर्व खामियों को दूर करने को कहा
रांची : जिला प्रशासन की स्कूल जांच टीम ने मंगलवार को भी राजधानी के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में एडीएम अखिलेश प्रसाद सिन्हा कांके रोड स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने निर्धारित 40 बिंदुओं पर जांच की.
निरीक्षण में श्री सिन्हा ने पाया कि कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल में कुल 11 बसें और एक विंगर चल रही हैं. आठ स्कूल बसों में सीसीटीवी लगाया गया है, जबकि शेष में कैमरा लगाने का काम चल रहा है. वहीं, टाटा विंगर का रंग सफेद था. उन्होंने तत्काल स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया कि स्कूल खुलने के पूर्व पीले रंग में रंगवा दें. स्कूल बसों में जीपीआरएस सिस्टम भी नहीं लगा है. इस पर स्कूल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि स्कूल खुलने के पूर्व सभी बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगा दिये जायेंगे.
जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल परिसर में तो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, लेकिन कक्षाओं में अब तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं. स्कूलों में रिन्यूअल फीस के नाम से भी एक बड़ी राशि लिये जाने की बात सामने आयी है. इसके अलावा अन्य व्यवस्था नियम के अनुरूप दिखी. एडीएम द्वारा स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व सभी खामियों को दूर करने का निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिया गया है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें