21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ वंदना योजना के लिए आये 5071 आवेदन

पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को मिलेगा लाभ रांची : रांची जिले में इस माह शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमबीपी) के तहत अब तक 5071 महिलाओं ने निबंधन कराया है. इस योजना के तहत वैसी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. जो पहली बार गर्भवती हुई हैं और किसी अन्य संस्था […]

पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को मिलेगा लाभ
रांची : रांची जिले में इस माह शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमबीपी) के तहत अब तक 5071 महिलाओं ने निबंधन कराया है. इस योजना के तहत वैसी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. जो पहली बार गर्भवती हुई हैं और किसी अन्य संस्था से लाभ नहीं ले रही हैं. केंद्र सरकार ने यह योजना वर्ष 2017 में शुरू की थी, लेकिन रांची में इस योजना को फरवरी 2018 में शुरू किया गया है.
150 दिनों के अंदर अनिवार्य है निबंधन : इस योजना के तहत लाभुक महिला को गर्भवती होने के 150 दिनों के अंदर अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा. निबंधन कराने के साथ इसकी रिपोर्ट, बैंक खाता का विवरण जिला समाज कल्याण कार्यालय को ऑनलाइन भेज दिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद लाभुक महिला के खाते में एक हजार का भुगतान कर दिया जायेगा.
तीन चरणों में होता है भुगतान : इस योजना के तहत लाभुक को दी जाने वाली पांच हजार की राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है. निबंधन के साथ ही पहली किस्त के रूप में एक हजार का भुगतान कर दिया जाता है. छह माह बाद दूसरी किस्त के रूप में दो हजार का भुगतान किया जायेगा. तीसरी और अंतिम किस्त बच्चे के जन्म के बाद रजिस्ट्रेशन कराने के बाद या बच्चे के सभी प्रारंभिक टीकाकरण कराने के बाद दिया जायेगा. भुगतान डीबीटी से किया जायेगा.
रांची जिले में सीडीपीओ के माध्यम से यह काम किया जा रहा है. अब तक 148 महिलाओं को पहली किस्त के रूप में एक हजार का भुगतान किया गया है. मार्च 2018 तक 16 हजार लाभुकों को इस योजना से जोड़ने और प्रथम किस्त का भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है.
कंचन सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें