18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्राट गिरोह के शूटरों के घर में लगायी आग

लापुंग : कर्रा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी टिंबर व्यवसायी कैलाश प्रसाद सोनी की हत्या से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. रविवार को लाठी-डंडा व हथियार से लैस गोविंदपुर के मोटरसाइकिल सवार दर्जनों लोग सम्राट गिरोह के गढ़ डाड़ी भंडारटोली पहुंचे. गिरोह के शूटर राहुल साहू (पिता कमलेश साहू) व मुकेश साहू (पिता फेकु […]

लापुंग : कर्रा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी टिंबर व्यवसायी कैलाश प्रसाद सोनी की हत्या से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. रविवार को लाठी-डंडा व हथियार से लैस गोविंदपुर के मोटरसाइकिल सवार दर्जनों लोग सम्राट गिरोह के गढ़ डाड़ी भंडारटोली पहुंचे.
गिरोह के शूटर राहुल साहू (पिता कमलेश साहू) व मुकेश साहू (पिता फेकु साहू) के घर में आग लगा दी. राजू साहू (डाड़ी) व सोनू पंडित के घर में भी तोड़फोड़ की. लोगों को देख डाड़ी टंगराटोली से शूटर सुइया का साला पतरस बरला भाग रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर लापुंग थाना को सौंप दिया. मामले की जानकारी मिलने पर लापुंग थाना प्रभारी रामावतार, एसआइ एस टोप्पो, बेड़ो डीएसपी घटनास्थल पर गये. तोरपा एसडीपीओ नाजिर अख्तर, कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता लापुंग व कर्रा की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.
कैलाश सोनी का अंतिम संस्कार
कैलाश सोनी की हत्या के विरोध में रविवार को गोविंदपुर बाजार बंद रहा. वहीं कैलाश सोनी का अंतिम संस्कार गोविंदपुर कारो नदी बंगाली घाट पर किया गया. शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. बड़े पुत्र प्रभात कुमार सोनी ने मुखाग्नि दी. दाह संस्कार के दौरान कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता व एसडीपीओ नाजिर अख्तर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें