Advertisement
सरकार के जवाब पर प्रति उत्तर दाखिल करने का निर्देश
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को कोडरमा के सतगावां थाना पुलिस की हिरासत में हुई प्रदीप चाैधरी की माैत काे लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए अदालत ने प्रार्थी को प्रति उत्तर दाखिल करने को कहा. मामले […]
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को कोडरमा के सतगावां थाना पुलिस की हिरासत में हुई प्रदीप चाैधरी की माैत काे लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई.
मामले की सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए अदालत ने प्रार्थी को प्रति उत्तर दाखिल करने को कहा. मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गयी. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से शपथ पत्र के माध्यम से घटना की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत की गयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदीप चाैधरी की माैत पुलिस की पिटाई से हुई है या नहीं, यह जांच के दाैरान स्पष्ट नहीं हो सका. हालांकि प्रदीप को पुलिस हिरासत में क्यों रखा गया आैर उससे पुलिस ने क्या पूछताछ की थी.
इसे बताने में थाना प्रभारी असमर्थ रहे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जसवा देवी ने याचिका कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने की मांग की है. जसवा देवी मृतक प्रदीप चौधरी की धर्मपत्नी हैं. याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2017 में कोडरमा के सतगावां थाना पुलिस के हिरासत में हुई पिटाई के कारण ही प्रदीप चौधरी की मौत हो गयी. इस मामले में अब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement