Advertisement
झारखंड : 255 करोड़ रुपये से बनेगा बीजूपाड़ा-हजारीबाग रोड
बीजूपाड़ा-हजारीबाग रोड के अधूरे काम का निकला टेंडर रांची : बीजूपाड़ा से हजारीबाग तक की सड़क का फिर से टेंडर निकाला गया है. इस सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 255 करोड़ का टेंडर निकाला गया है. स्टेट हाइवे अथॉरिटी ने टेंडर जारी किया है. करीब 115 किमी यह सड़क अधूरी पड़ी […]
बीजूपाड़ा-हजारीबाग रोड के अधूरे काम का निकला टेंडर
रांची : बीजूपाड़ा से हजारीबाग तक की सड़क का फिर से टेंडर निकाला गया है. इस सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 255 करोड़ का टेंडर निकाला गया है. स्टेट हाइवे अथॉरिटी ने टेंडर जारी किया है.
करीब 115 किमी यह सड़क अधूरी पड़ी है. इसका काम मेसर्स केएमसी व इसीआइ ने मई 2015 में शुरू किया था, लेकिन अभी भी आधा से ज्यादा काम छूटा हुआ है. कई जगहों पर सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. वाहनों का परिचालन मुश्किल से हो रहा है.
कई जगहों पर इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह चौड़ीकरण के लिए खोद कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में अब वहां केवल धूल उड़ रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है.स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में रोड भी जाम किया था. तब टैंकर से पानी भेज कर पटाया जा रहा था, ताकि धूल न उड़े. अब यह भी नहीं हो रहा है.
एजेंसी को किया गया था टर्मिनेट
इसका काम करा रही एजेंसी को सरकार ने टर्मिनेट कर दिया था. बीजूपाड़ा से बड़कागांव-हजारीबाग की इस सड़क का काम मेसर्स केएमसी व इसीआइ के ज्वायंट वेंचर को मिला था. इस एजेंसी को सड़क निर्माण का काम करीब 441 करोड़ रुपये में दिया गया था.
कंपनी को जून 2018 तक काम पूरा कर लेना था, लेकिन इसकी प्रगति काफी कम पायी गयी. विभाग ने यह पाया कि अभी आधा काम भी नहीं हुआ है. ऐसे में जून तक काम पूरा नहीं हो सकेगा. वहीं सरकार ने विभिन्न माध्यमों से कार्य प्रगति की जांच करायी. इसके बाद एजेंसी को काम लटकाने के आरोप में इसी साल जनवरी में टर्मिनेट कर दिया गया था. तब से सड़क का काम बंद पड़ा है.
तेजी से की गयीं सारी प्रक्रियाएं पूरी
एजेंसी को टर्मिनेट करने के बाद तेजी से सारी प्रक्रियाएं की गयीं और नये तरीके से अधूरे काम का डीपीआर तैयार किया गया. फिर इसका टेंडर निकाला गया. यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द टेंडर फाइनल करके इसका काम शुरू करा दिया जाये.
रोड बने जाने से कम दूरी तय करनी पड़ेगी
इस सड़क के बनने से हजारीबाग से पलामू का रास्ता सुगम हो जायेगा. बीजूपाड़ा से हजारीबाग जाने के लिए रांची नहीं आना होगा. इससे लोगों को कम दूरी तय करनी होगी. समय भी कम लगेगा. इस सड़क को बेहतर कनेक्टिविटी के रूप में तैयार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement