18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चौथा शिलान्यास समारोह अप्रैल में दुमका में होगा

रांची : मोमेंटम झारखंड के तहत सरकार अब चौथा शिलान्यास समारोह आयोजित करने जा रही है. इसके पूर्व सरकार तीन शिलान्यास समारोह आयोजित कर लगभग दो सौ उद्योगों को जमीन आवंटित कर चुकी है. चौथा शिलान्यास समारोह दुमका में करने की योजना है. इसकी तैयारी में उद्योग विभाग व नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग जुटा […]

रांची : मोमेंटम झारखंड के तहत सरकार अब चौथा शिलान्यास समारोह आयोजित करने जा रही है. इसके पूर्व सरकार तीन शिलान्यास समारोह आयोजित कर लगभग दो सौ उद्योगों को जमीन आवंटित कर चुकी है. चौथा शिलान्यास समारोह दुमका में करने की योजना है. इसकी तैयारी में उद्योग विभाग व नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग जुटा हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि इस बार वैसी कंपनियों का शिलान्यास होगा, जिन्होंने भले ही राज्य सरकार के साथ एमओयू न किया हो पर राज्य में उद्योग लगाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं. जियाडा की वेबसाइट में प्लॉट आवंटन के लिए आवेदन भी मंगाये जा रहे हैं. बताया गया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक यह काम कर लिया जायेगा. विभाग ने इस बार एक सौ कंपनियों के शिलान्यास का लक्ष्य निर्धारित किया है.

268 कंपनियों के साथ हुए थे एमओयू
मोमेंटम झारखंड का आयोजन 16-17 फरवरी 2017 को रांची में हुआ था. 17 फरवरी को कुल 210 एमओयू हुए. 3.10 लाख करोड़ के निवेश का करार कंपनियों ने किया. इसमें छह लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने की बात कही गयी. मोमेंटम झारखंड के पहले 14 कंपनियों के साथ और मोमेंटम झारखंड के बाद 44 कंपनियों कुल 268 कंपनियों के साथ एमओयू हुए. इन कंपनियों को जमीन देने का काम आरंभ हुआ. सरकार ने राज्य भर के अलग-अलग हिस्सों में कंपनियों को पसंद के अनुसार जमीन आवंटित की.
जमीन का पट्टा देने के लिए भी तीन-तीन बार बड़ा आयोजन किया गया. जिसका नाम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी रखा गया. सबसे पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी रांची में हुआ. इस दौरान 21 कंपनियों को जमीन का पट्टा दिया गया. इन कंपनियों की ओर से 710 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गयी. दूसरा समारोह जमशेदपुर में हुआ. इसमें 74 कंपनियों को जमीन का पट्टा दिया गया. इन कंपनियों द्वारा 2184 करोड़ रुपये निवेश की बात कही गयी. तीसरा समारोह बोकारो में हुआ, जहां 105 कंपनियों को पट्टा दिया गया और इनके द्वारा 3375 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गयी. यानी 268 में से कुल 200 कंपनियों को जमीन का पट्टा दे दिया गया.
3.10 लाख करोड़ के एमओयू में अब तक 6169 करोड़ रुपये का निवेश झारखंड को मिल चुका है. अब तक 55 कंपनियों ने आरंभिक स्तर पर काम आरंभ कर दिया है. यानी आवंटित जमीन पर पजेशन लेकर बाउंड्री करने, मशीन लगाने का काम आरंभ कर दिया गया है.
तीन ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह
दिनांक स्थान परियोजना की संख्या निवेश की राशि रोजगार मिलेगा
18.5.2017 रांची 21 710 करोड़ 21184
19.8.2017 जमशेदपुर 74 2184 करोड़ 10335
20.12.2017 बोकारो 105 3375 करोड़ 17700
मोमेंटम झारखंड से पहले हुए एमओयू : 14
मोमेंटम झारखंड के दौरान हुए एमओयू : 210
मोमेंटम झारखंड के बाद हुए एमओयू : 44
कुल एमओयू की संख्या : 268
इनमें 55 एमओयू ही हैं, जिसने अपना प्रारंभिक काम राज्य में शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें