11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इस मामले में रिनपास के अधीक्षक डॉ एके नाग हुए गिरफ्तार

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नियुक्ति सहित अन्य घोटाले में रिनपास के वर्तमान अधीक्षक डॉ अशोक कुमार नाग को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ अशोक नाग को जुमार घाट से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे. एसीबी की टीम पहले उनकी […]

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नियुक्ति सहित अन्य घोटाले में रिनपास के वर्तमान अधीक्षक डॉ अशोक कुमार नाग को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ अशोक नाग को जुमार घाट से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे. एसीबी की टीम पहले उनकी तलाश में रिनपास गयी थी, पर पता चला कि वह अपने चेंबर में नहीं हैं. इसके बाद टीम उनके करीबी जगन्नाथ नामक व्यक्ति से पूछताछ की.
एसीबी के अधिकारियों को पता चला कि डॉ नाग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में कांके गये हैं. इसके बाद कांके पहुंचे अधिकारियों को पता चला कि डॉ अशोक नाग जुमार घाट पर हैं, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी के चीफ एडीजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि डॉ अशोक नाग को केस में सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अधिकारी डॉ अशोक नाग से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रहे हैं.
क्या है मामला
रिनपास घोटाले को लेकर 2015 में पीई दर्ज हुई थी. जांच में एसीबी के अधिकारियों को पता चला कि रिनपास में नियुक्ति के अलावा निर्माण कार्य, दवा खरीद और लाइब्रेरी के लिए पुस्तक खरीद में भी घोटाले हुए हैं. एसीबी की जांच में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह, सचिव बीके त्रिपाठी और डॉ अशोक नाग सहित रिनपास के कई लोग दोषी पाये गये.
डॉ अमोल रंजन की तलाश में छापा
सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम ने डॉ अमोल रंजन की तलाश में रिनपास में छापेमारी की. लेकिन वह अपने चेंबर में नहीं मिले. एसीबी की टीम को पता चला कि वह किसी सेमिनार में शामिल होने बाहर गये हैं. हालांकि एसीबी के एडीजी ने छापेमारी की पुष्टि नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें