Advertisement
धान का नहीं मिल पाया पैसा ऊपर से वजन में कमी बतायी
रांची : धान खरीद में गड़बड़ी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं. इस कड़ी में एक और गड़बड़ी कोडरमा जिले में हुई. यहां के डोमचांच प्रखंड की मसमोहना पंचायत स्थित असनाबाद गांव के अधिकतर किसानों ने बिचौलिये के माध्यम से धान बेची, जबकि चार-पांच किसानों ने सरकार को धान देने का फैसला लिया. इसके […]
रांची : धान खरीद में गड़बड़ी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं. इस कड़ी में एक और गड़बड़ी कोडरमा जिले में हुई. यहां के डोमचांच प्रखंड की मसमोहना पंचायत स्थित असनाबाद गांव के अधिकतर किसानों ने बिचौलिये के माध्यम से धान बेची, जबकि चार-पांच किसानों ने सरकार को धान देने का फैसला लिया.
इसके तहत उनलोगों ने पैक्स को धान दिया. उन्होंने 11 जनवरी को धान दिया था, पर आज तक उनका भुगतान नहीं हुआ है. इतना ही नहीं वहां के किसान सुभाष प्रसाद ने कुल 57 क्विंटल धान दिया था, जबकि पैक्स ने बाद में बताया कि धान 54 क्विंटल ही है. आरोप है कि पैक्स ने चार क्विंटल धान काट लिया है. यानी इसका पैसा अब किसान को नहीं मिलेगा.
परेशान हैं किसान, नहीं बात कर रहा कोई
धान काट लेने व अब तक भुगतान नहीं होने के मामले को लेकर सुभाष प्रसाद व उनके पुत्र लगातार पैक्स कर्मियों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो रही है. श्री प्रसाद के पुत्र सूरज ने बताया कि धान काटने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है. कोडरमा के कई इलाके के किसान 1100 से 1200 रुपये में बिचौलिये को धान दे रहे हैं. जबकि सरकार 1700 रुपये दे रही है, फिर भी बिचौलिये को ही धान दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement