18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एक करोड़ के इनामी सुधाकरण सहित पांच के खिलाफ चार्जशीट

चुटिया में 25 लाख रुपये और 474 ग्राम सोना पकड़ाने का मामला तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि सुधाकरण और सुजीत खेरवार गिरफ्त से दूर है एक आरोपी सत्य नारायण रेड्डी के खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है रांची : एक करोड़ रुपये के इनामी और भाकपा माओवादी संगठन का पोलित ब्यूरो […]

चुटिया में 25 लाख रुपये और 474 ग्राम सोना पकड़ाने का मामला
तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि सुधाकरण और सुजीत खेरवार गिरफ्त से दूर है
एक आरोपी सत्य नारायण रेड्डी के खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है
रांची : एक करोड़ रुपये के इनामी और भाकपा माओवादी संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकरण सहित पांच के खिलाफ एनआइए ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट रांची स्थित एनआइए के स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गयी. इसमें सुधाकरण के अलावा उसके भाई बुरेदी नारायण, पत्नी माधवी के अलावा प्रभु प्रसाद साहू और सुरेश खरवार के खिलाफ भी चार्जशीट की गयी है.
सभी के खिलाफ रांची के चुटिया में लेवी के पकड़े गये 25 लाख रुपये व 474 ग्राम सोने की बरामदगी के मामले में चार्जशीट की गयी है. एक आैर नामजद सत्य नारायण रेड्डी के खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की गयी है. फिलवक्त बुरेदी नारायण, प्रभु प्रसाद साहू व सत्य नारायण रेड्डी बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद हैं. जबकि सुधाकरण और सुजीत खरवार गिरफ्त से दूर है. बताया जा रहा है कि सुधाकरण फिलहाल बूढ़ा पहाड़ से भागकर सारंडा के जंगल में पहुंच गया है.
इस मामले में 30 जुलाई 2017 को चुटिया थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसको टेकओर कर एनआइ ने जांच शुरू की थी. साथ ही कांड संख्या आरसी 14/2017/एनआइए/डीएलआइ दर्ज की. जांच पूरी करने के बाद एजेंसी ने एनआइए के स्पेशल कोर्ट में बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दी.
अभियुक्तों से देश की सुरक्षा व संप्रभुता को खतरा : एनआइए
एनआइए ने चार्जशीट में कहा है कि अभियुक्त बीड़ी पत्ता व्यवसायी, कांट्रेक्टर और व्यापारियों से लेवी की वसूली करते थे. यह लोग भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े हैं. इनसे देश की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है. अभियुक्तों ने अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनता में भय का वातावरण बना रखा है. नक्सली गतिविधि को संचालित करने के लिए यह लोग लेवी वसूलते हैं.
इनके खिलाफ चार्जशीट
बुरेदी नारायण (सुधाकरण का भाई), तेलंगाना
सतवाजी उर्फ सुधाकर उर्फ उग्गू सतवाजी उर्फ किरण उर्फ सुधाकरण, तेलंगाना, पोलित ब्यूरो सदस्य, झारखंड
माधवी उर्फ विधु गुला अरुणा उर्फ जया उर्फ पदमा उर्फ निलिमा उर्फ सुजाता (सुधाकरण की पत्नी), वारंगल, तेलंगाना
प्रभु प्रसाद साहू उर्फ प्रभु, गुमला
सुजीत खेरवार उर्फ छोटू खेरवार, उर्फ छोटू सिंह, लातेहार
इन धाराओं के तहत चार्जशीट
आइपीसी की धारा 120 बी, 116, 121ए, 124ए, 386, 411 और 506 और प्रीवेंशन ऑफ अन लॉ फूल एक्टिविटी की धारा 17, 19, 20, 21, 23, 38,39, 40 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें