Advertisement
2018 में नक्सलवाद का खात्मा होगा : डीजीपी
रातू : झारखंड जगुआर (एसटीएफ) ने राज्य की जनता को आश्वस्त करने का काम किया है. जगुआर के रहते सुरक्षा बाधित नहीं हो सकती. राज्य की सुरक्षा में कई साथियों ने कुर्बानी दी है. उनके बलिदान पर संकल्प है कि नक्सलवाद का समूल विनाश करना है. 2017 में इसे पूरा करना था, अब 2018 में […]
रातू : झारखंड जगुआर (एसटीएफ) ने राज्य की जनता को आश्वस्त करने का काम किया है. जगुआर के रहते सुरक्षा बाधित नहीं हो सकती. राज्य की सुरक्षा में कई साथियों ने कुर्बानी दी है. उनके बलिदान पर संकल्प है कि नक्सलवाद का समूल विनाश करना है. 2017 में इसे पूरा करना था, अब 2018 में हर हाल में नक्सलवाद का खात्मा होगा. राज्य की सुरक्षा के अलावा हर गांव में विकास की किरणें भी पहुंचानी है, ताकि कोई बेरोजगार न रहे. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने मंगलवार को टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के 10वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि कही़
उन्होंने कहा कि जगुआर के कमांडो अपना काम मेहनत और लगन से करें तथा शहीद के परिजनों तक पहुंचकर उनका हाल जानें. इससे पूर्व परिसर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर डीजीपी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तत्पश्चात परेड की सलामी ली. समारोह में शहीद इंद्रदेव सिंह, मुकेश कुमार, मनोज बघेला, गोपाल लकड़ा, बुधवा मुंडा, मोहन कुमार नीरज, अशोक कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद के परिजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. स्वागत भाषण आइजी आशीष बत्रा व धन्यवाद ज्ञापन साकेत कुमार ने किया. श्री बत्रा ने बताया कि एसटीएफ के जवानों ने 2017 और 2018 में नक्सलियों और उग्रवादियों के साथ 11 एनकाउंटर किये. इस दौरान कुल छह नक्सली और उग्रवादी मारे गये. 64 उग्रवादी और नक्सली गिरफ्तार किये गये. भारी मात्रा में हथियार, गोली विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किये गये. वर्तमान में नक्सलियों के खिलाफ लड़ने के लिए एसटीएफ के पास 40 एसॉल्ट ग्रुप और बम निरोधक दस्ता भी है.
मौके पर एडीजी नीरज सिन्हा, रेजी डुंगडुंग, अनिल पालटा, अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, मुरारी लाल मीणा, आइजी संजय लाटेकर, आइजी शंभु ठाकुर समेत जगुआर के जवान मौजूद थे. परिसर में लगाये गये रक्तदान शिविर में अधिकारियों व जवानों ने रक्तदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement