Advertisement
जेलों में तैनात अनुबंधकर्मियों को नियमित करें
रांची : राज्य भर की जेलों में आठ वर्षों से कार्यरत अनुबंधकर्मी व 20 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भाेगियों को नियमित करने का आवेदन मुख्यमंत्री, वित्त विभाग व आइजी को दिया गया है़ समान काम के लिए समान वेतन की भी मांग की गयी है़ यह मांग झारखंड राज्य कारा दैनिक कर्मी एसोसिएशन ने […]
रांची : राज्य भर की जेलों में आठ वर्षों से कार्यरत अनुबंधकर्मी व 20 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भाेगियों को नियमित करने का आवेदन मुख्यमंत्री, वित्त विभाग व आइजी को दिया गया है़
समान काम के लिए समान वेतन की भी मांग की गयी है़ यह मांग झारखंड राज्य कारा दैनिक कर्मी एसोसिएशन ने की है़ मालूम हो कि राज्य में कार्यरत अनुबंधकर्मी व दैनिक वेतनभोगियों को समान काम के लिए सामान वेतन देने की मांग करते हुए विधायक संजीव सिंह ने विधानसभा में प्रश्न किया था और इस संबंध में मुख्यमंत्री को आवेदन भी दिया था़ एसोसिएशन के अध्यक्ष पांडेय शिशिर कांत शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर, डाटा इंट्री व वीडियो कांफ्रेंसिंग ऑपरेटर का स्वीकृत वेतनमान 29,900 की जगह वर्तमान में मात्र 16,400 रुपये दिया जा रहा है़ जबकि वित्त विभाग ने 2 जून 2017 को इस वेतन को संशोधित कर 26,300 रुपये कर दिया है़
उसी प्रकार एक्स-रे टेक्नीशयन को 10,000 से 11,000 रुपये वेतन दिया जा रहा है़ परिधापक का वेतनमान 19,900 है जबकि उन्हें 7000 से 8000 रुपये दिया जा रहा है़ उसी प्रकार नाई, सफाईकर्मियाें, महिला कक्षपाल आदि का वेतनमान भी 20,000 से अधिक है लेेकिन उन्हें भी 7000 से 8000 रुपये दिया जा रहा है़ पांडेय शिशिकांत ने पंजाब स्टेट एंड अदर्स वर्सेस जगजीत सिंह एंड अदर्स के पारित अध्यादेश का जिक्र करते हुए आवेदन समर्पित किया है़ इस संबंध में न्यायालय में भी वाद लंबित है़
अनुबंध कर्मियों के हाथ में जेलों की चाबी : राज्य की 28 जेलों की सुरक्षा अनुबंधित कक्षपालों के हवाले है़ जबकि इनकी संख्या को देखते हुए कारा विभाग ने राज्य सरकार से 1400 कक्षपालों की नियुक्ति की मांग की थी़ लेकिन राज्य भर में मात्र 260 कक्षपाल ही मिले़ उनमें से मात्र 220 कक्षपालों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement