17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता ने आरोपियों को पहचाना, सभी गिरफ्तार

हजारीबाग/ रांची: कॉलेज की छात्र के साथ दुष्कर्म मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांच मई को घटना के चार घंटे बाद सोनू यादव और विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को तीसरे मुख्य आरोपी मो नवाब को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नवाब से पूछताछ […]

हजारीबाग/ रांची: कॉलेज की छात्र के साथ दुष्कर्म मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांच मई को घटना के चार घंटे बाद सोनू यादव और विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को तीसरे मुख्य आरोपी मो नवाब को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नवाब से पूछताछ सदर थाना में हो रही है. अन्य दो गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया. पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.

छात्र का फर्द बयान : डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र से दुष्कर्म मामले में तीन लोग शामिल थे. तीनों युवकों की गिरफ्तारी हो गयी है. छात्र के बयान के आधार पर मो नवाब की दोस्ती एक माह पहले छात्र से हुई थी. बोकारो दुग्धा से हजारीबाग आने के क्रम में बस के कंडक्टर नवाब से लड़की की दोस्ती हुई. कृष्णापुरी छात्रवास में रह कर हजारीबाग में पढ़ायी करती थी.

घटना के दिन पांच मई को छात्र दुग्धा बोकारो से हजारीबाग आयी थी. पहले छात्रवास गयी, फिर वह अपने सहेली से मिलने मटवारी चली गयी. मो नवाब मोबाइल पर छात्र से बात कर मटवारी पहुंचा. वहां से मोटरसाइकिल पर मो नवाब और छात्र कैफेटेरिया घुमने के बाद कनहरी पहाड़ गये. वहां छात्र घर से जो टिफिन लायी थी बैठ कर खायी. इसके बाद मो नवाब ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच दो युवक सोनू यादव और विनय कुमार भी वहां पहुंच गये. उन दोनों ने छात्र को धमकी दी कि उन्होंने मोबाइल से तसवीर ले ली है. दोनों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. भयवश छात्र ने पहाड़ से छलांग लगा दी. दोनों युवक सोनू व विनय ने छात्र को बचाने का नाटक किया. सदर अस्पताल में छात्र के बयान व पहचान पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या है मामला
पांच मई को कनहरी पहाड़ पर मो नवाब ( खिरगांव) ने कॉलेज की छात्र के साथ दुष्कर्म किया. वहां मौजूद सोनू यादव और विनय कुमार (दोनों न्यू कॉलोनी जबरा रोड कोर्रा निवासी) ने युवती व मो नवाब को सेलफोन दिखाते हुए कहा कि दोनों का वीडियो फिल्म है. इसे सार्वजनिक कर देंगे. इसलिए हम दोनों से शारीरिक संबंध बनाओ. नवाब इसके बदले दोनों युवकों को पैसे का प्रलोभन दिया. लेकिन वे दोनों नहीं माने. विवाद बढ़ता देख पीड़िता (लड़की) घबरा कर पहाड़ से नीचे कूद गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को सदर अस्पताल पहुंचाया.

छात्र के बयान पर मामला दर्ज
दुष्कर्म की पीड़ित छात्र के फर्द बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में छात्र के साथ दुष्कर्म करने का आरोप खिरगांव मुहल्ला के मो नवाब पर लगाया गया है. जबकि न्यू कॉलोनी कोर्रा के युवक सोनू यादव और विनय कुमार पर मोबाइल से छात्र के साथ हो रहे दुष्कर्म का फिल्म बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें