रांची: परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंडल ने हटिया से गुरुवार को खुलनेवाली परीक्षा स्पेशल के समय में परिवर्तन किया है. अब यह ट्रेन दोपहर सवा दो बजे की बजाय शाम साढ़े चार बजे हटिया से खुलेगी.
इससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत होगी. मालूम हो कि उसी दिन डेढ़ बजे तक झारखंड कंबाइंड की परीक्षा होगी. इससे झारखंड कंबाइंड परीक्षा देनेवाले उस ट्रेन में सवार नहीं हो पाते. इसी परेशानी को देखते हुए समय परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन शनिवार को सुबह छह बजे के बजाय सवा आठ बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.