महानगराें से भी महंगी बोली लगी खादगढ़ा बस स्टैंड की दुकानों की
Advertisement
100 वर्गफीट के लिए हर माह देने होंगे “12 लाख
महानगराें से भी महंगी बोली लगी खादगढ़ा बस स्टैंड की दुकानों की रांची : रांची नगर निगम सभागार में शनिवार को खादगढ़ा बस स्टैंड (भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल) की 12 दुकानों के लिए बोली लगी. इस दौरान पांच दुकानों के लिए लोगों ने 10 हजार रुपये प्रति वर्गफीट (प्रति माह) तक की बोली लगायी. […]
रांची : रांची नगर निगम सभागार में शनिवार को खादगढ़ा बस स्टैंड (भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल) की 12 दुकानों के लिए बोली लगी. इस दौरान पांच दुकानों के लिए लोगों ने 10 हजार रुपये प्रति वर्गफीट (प्रति माह) तक की बोली लगायी. वहीं दो दुकान के लिए 5000 व 5100 रुपये प्रति वर्गफीट की बोली लगायी गयी. सबसे कम बोली 70 रुपये प्रति वर्गफीट की लगी.
बस स्टैंड की दुकानों के लिए लगी बोली से निगम के अधिकारी भी हैरत में हैं. अधिकारियों ने बताया कि 10000 हजार रुपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से 100 वर्गफीट की दुकान के लिए मासिक किराया 10 लाख रुपये निगम को देना होगा. इसके अलावा जीएसटी व अन्य टैक्स मिला कर 1.80 लाख रुपये हर माह देने होंगे.
यानी कुल मिला कर 100 वर्गफीट की दुकान के लिए दुकानदार को हर माह 11़ 80 लाख रुपये देने होंगे. 10 हजार रुपये प्रति वर्गफीट की बोली लगाने वाले तीन लोगों ने 16 फरवरी को हुई नीलामी में भी खादगढ़ा बस स्टैंड में चार दुकानें 10 हजार रुपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से किराये पर निगम से ली हैं.
नगर निगम के अधिकारियों की मानें, तो जो बोली खादगढ़ा बस स्टैंड की इन दुकानों के लिए लगायी गयी है. उतनी महंगी बोली तो दिल्ली के कनॉट प्लेस व मुंबई के नरीमन प्वाइंट में भी नहीं लगी होगी.
12 दुकानों के लिए नगर निगम में बोली लगी
किसने कितनी बोली लगायी
दुकान संख्या नाम रकम
11 रोशन कंडुलना 76
12 मो जुबैर खान 98
13 मो जुबैर खान 105
14 सारिक हुसैन 10000
15 अजय सिंह 10000
16 शहादत कुरैशी 10000
17 गौरव गौतम 10000
18 इरफान खान 70
19 मो इरफान 111
20 इश्तेयाक हुसैन 5000
21 रिजवान तरन्नुम 10000
22 मो इश्तेयाक हुसैन 5100
अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति वर्गफीट नीलाम हुई खादगढ़ा बस स्टैंड की दुकानें
खादगढ़ा बस स्टैंड की दुकानों के लिए शनिवार को नगर निगम सभागार में बोली लगायी गयी़ इसमें कई लोग शामिल हुए़ इस दौरान उच्चतम बोली प्रति वर्गफीट के लिए 10,000 रुपये व न्यूनतम बोली प्रति वर्गफीट के लिए 70 रुपये लगायी गयी. एक सप्ताह के अंदर आगे की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी.
स्वाति राज, सिटी मैनेजर, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement