21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : टानाभगतों ने चार घंटे प्रखंड मुख्यालय में की तालाबंदी, जानें क्‍या है इनकी मांग

मांडर : अपनी जमीन की मापी का कार्य 1908 के नक्शा के आधार पर कराने की मांग को लेकर टाना भगतों ने शुक्रवार को मांडर प्रखंड मुख्यालय में चार घंटे तालाबंदी की. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे ही ताला बंद कर धरने की शक्ल में बैठे टाना भगतों का […]

मांडर : अपनी जमीन की मापी का कार्य 1908 के नक्शा के आधार पर कराने की मांग को लेकर टाना भगतों ने शुक्रवार को मांडर प्रखंड मुख्यालय में चार घंटे तालाबंदी की. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे ही ताला बंद कर धरने की शक्ल में बैठे टाना भगतों का कहना था कि प्रखंड के बाजरा गांव में कई बार समय देकर अंचल कार्यालय द्वारा उनकी जमीन का मापी का कार्य 1908 के नक्शा के आधार पर नहीं किया जा रहा है. साथ ही टाना भगत पुराने रैयतों की जमीन के अलावा नीलाम जमीन को वापस करने की मांग रहे थे.
मुख्यालय में तालाबंदी के कारण आम लोगों के साथ प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मचारी भी परेशान रहे. इनकी परेशानी देख सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीस सूत्री अध्यक्ष राम बालक ठाकुर, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने 1908 का नक्शा उपलब्ध नहीं होने व इसके कारण ही जमीन की मापी के कार्य में हो रहे विलंब का हवाला देते हुए टाना भगतों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.
बाद में बिहार से नक्शा मंगाने व नक्शा आते ही उनकी जमीन की मापी का कार्य शुरू करने के लिखित आश्वासन के बाद टाना भगतों ने ताला खोला. इस दौरान बाजरा, मूरतो, सिलागांई, इटकी व अन्य गांव के टाना भगत मौजूद थे.
अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान
बुढ़मू : टाना भगतों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर में हुई. इसमें समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गयी. अध्यक्ष मंगरा टाना भगत, उपाध्यक्ष रंजीत टाना भगत, सचिव अनूपा टाना भगत, उपसचिव एतवा टाना भगत, कोषाध्यक्ष फागू टाना भगत, उपकोषाध्यक्ष शांति टाना भगत व संरक्षक बिरसा टाना भगत, विगा टाना भगत, सुखराम टाना भगत, सोमा टाना भगत व परणों टाना भगत बनाये गये.
नव मनोनीत अध्यक्ष मंगरा टाना भगत ने कहा कि टाना भगत सादगी व सच्चाई के साथ जीवन व्यतीत करते आये हैं. इसी का फायदा उठा कर उन्हें ठगने का कार्य किया गया है, लेकिन अब जागने की आवश्यकता है. हमें अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें