17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 1093 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति लटकी, 2007 के बाद ही होनेवाली थी नियुक्ति

II संजीव सिंह II रांची : राज्य के पांच विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (व्याख्याता) की नियमित व बैकलॉग नियुक्ति एक बार फिर लटक गयी है. जेपीएससी ने कुल 1093 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति से संबंधित अधियाचना विश्वविद्यालयों को वापस कर दी है. कुल 1093 पदों पर होनेवाली नियुक्ति में 527 नियमित व […]

II संजीव सिंह II
रांची : राज्य के पांच विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (व्याख्याता) की नियमित व बैकलॉग नियुक्ति एक बार फिर लटक गयी है. जेपीएससी ने कुल 1093 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति से संबंधित अधियाचना विश्वविद्यालयों को वापस कर दी है. कुल 1093 पदों पर होनेवाली नियुक्ति में 527 नियमित व 566 बैकलॉग पदों के लिए होगी.
विवि द्वारा भेजी गयी अधियाचना में आयोग ने पाया कि इसमें आरक्षण रोस्टर में त्रुटि रहने के अलावा नि:शक्त के क्षैतिज आरक्षण मापदंड में त्रुटि रह गयी है. आयोग ने त्रुटि सुधार के लिए सभी विवि के रजिस्ट्रार को आयोग कार्यालय बुला कर त्रुटि रह जाने की जानकारी देकर सुधार कराने का प्रयास किया, लेकिन सुधार नहीं हो सका.
अंतत: आयोग ने सभी अधियाचना वापस कर इसमें सुधार कर पुन: भेजने का निर्देश दिया है. अधियाचना वापस कर दिये जाने से स्पष्ट हो गया है कि नियुक्ति में अब और विलंब होने की संभावना है. राज्य के युवाओं में वर्ष 2007 के बाद फिर नियुक्ति की आस जगी थी.
इस परीक्षा में वैसे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या राज्य पात्रता परीक्षा (स्लेट) उत्तीर्ण किये हों. इसके अलावा वर्ष 2009 के बाद यूजीसी मापदंड के आधार पर पीएचडी उत्तीर्ण उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
कुछ विषयों में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू होंगे
राज्य सरकार की नियमावली के आधार पर वैसे विषय, जिसकी रिक्ति विवि में है और उस विषय की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या राज्य पात्रता परीक्षा नहीं होती है, वैसे विषय में स्नातकोत्तर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक लानेवाले विद्यार्थी भी आवेदन देने योग्य माने जायेंगे.
जेपीएससी नियमावली के अनुसार, 500 से अधिक उम्मीदवार के आवेदन करने की स्थिति में इस बार झारखंड में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद ही लिये जाने की संभावना है. उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा (बहुउद्देश्यीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित) पास करने के बाद साक्षात्कार में शामिल होना होगा. हालांकि यह निर्णय आयोग के पास आवेदन आने की स्थिति के बाद ही लिया जा सकेगा.
सबसे अधिक रिक्ति कोल्हान विवि में
पांचों विवि में सबसे अधिक रिक्ति कोल्हान विवि में है. रांची विवि में 120 रेगुलर व 148 बैकलॉग पद पर नियुक्ति होगी. इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में 10 रेगुलर व 145 बैकलॉग पद, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में 47 रेगुलर व 116 बैकलॉग पद, कोल्हान विवि में 236 रेगुलर व 107 बैकलॉग पद, नीलांबर-पीतांबर विवि में 114 रेगुलर व 50 बैकलॉग पद पर नियुक्ति की जायेगी.
527 नियमित और 566 बैकलॉग पद है िरक्त
आरक्षण रोस्टर में त्रुटि होने के कारण जेपीएससी ने सभी विवि को अधियाचना वापस की
त्रुटि में सुधार होने पर होगी नियुक्ति
2007 के बाद झारखंड में होनेवाली थी नियुक्ति
सबसे अधिक रिक्ति कोल्हान विश्वविद्यालय में
विवि में रिक्ति एक नजर में
विवि रेगुलर बैकलॉग कुल
रांची विवि 120 148 268
नीलांबर-पीतांबर 114 50 164
कोल्हान विवि 236 107 343
सिदो कान्हू 47 116 163
विनोबा भावे 10 145 155
कुल 527 566 1093

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें