Advertisement
रांची : लव भाटिया पर हमला करनेवाले अपराधी के जमानतदार पर केस
रांची : राजधानी के होटल व्यवसायी लव भाटिया पर 19 दिसंबर 2016 को सर्कुलर रोड में जानलेवा हमला करनेवाले शिव शर्मा उर्फ कुमार शिवेंद्र को फर्जी तरीके से जमानत दिलानेवाले मितेश द्रोलिया, मदन कुमार व शंकर साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह के बयान पर दर्ज […]
रांची : राजधानी के होटल व्यवसायी लव भाटिया पर 19 दिसंबर 2016 को सर्कुलर रोड में जानलेवा हमला करनेवाले शिव शर्मा उर्फ कुमार शिवेंद्र को फर्जी तरीके से जमानत दिलानेवाले मितेश द्रोलिया, मदन कुमार व शंकर साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है़ गौरतलब है कि शिव शर्मा बिहार के बेगूसराय के बरियारपुर का रहनेवाला है़ उसने लव भाटिया से रंगदारी मांगी थी़
इतना ही नहीं रंगदारी मांगे जाने के कुछ दिनों बाद गोली मारकर हत्या करने का प्रयास भी किया गया था़ गोली चलाने के पूर्व उसने कुछ पत्रकारों को फोन कर घटना को अंजाम देने की जानकारी दी थी़ इस संबंध में भाटिया के बयान पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ काफी प्रयास के बाद लालपुर पुलिस ने शिव शर्मा को गिरफ्तार किया था़ उसने फर्जी पहचानकर्ता व जमानतदार द्वारा बंध पत्र उपलब्ध कराने पर अदालत ने उसे 17 जनवरी 2018 को जमानत दे दी थी़ नतीजतन एक दिन बाद वह जेल से बाहर आ गया था़
लालपुर थाना प्रभारी ने करायी प्राथमिकी
गौरतलब है कि इसी प्रकार अपराधी सोनू शर्मा भी फर्जी जमानतदार के सहारे जेल से निकला था़ वह लालपुर थाना क्षेत्र में 27 फरवरी 2015 को हुई हत्या और इंजीनियर समरेंद्र सिंह पर जानलेवा हमले का आरोपी है़
इसी मामले में वह जेल में बंद था. लेकिन उसने भी फर्जी जमानतदार के द्वारा बंद पत्र भर कर जमानत ले ली थी और जेल से बाहर आ गया था. लेकिन पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उसे गिरफ्तार कर एक फरवरी 2018 को जेल भेज दिया था़ सोनू के खिलाफ हत्या के मामले में लालपुर थाना में कांड संख्या 4/15 दर्ज है़ उसी मामले में वह जेल गया था़ उस पर सीसीए भी लगा हुआ था, लेकिन सीसीए समाप्त हो गया तो फर्जी बेलर के आधार पर उसने जमानत ले ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement