17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिनपास निदेशक को ही दे दिया था उन पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा

रांची : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने रिनपास में निदेशक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच का जिम्मा खुद निदेशक को ही दे दिया. निदेशक ने तत्काल शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर जानकारी देने का निर्देश दिया. निदेशक के पत्र के बाद दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त से जब […]

रांची : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने रिनपास में निदेशक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच का जिम्मा खुद निदेशक को ही दे दिया. निदेशक ने तत्काल शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर जानकारी देने का निर्देश दिया. निदेशक के पत्र के बाद दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त से जब शिकायतकर्ता ने इस पर आपत्ति जतायी, तो आयुक्त ने अब निदेशक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच का जिम्मा उनसे कनीय अधिकारी उपनिदेशक को दे दिया है.
रिनपास में एमफिल व पीएचडी प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद शिकायतकर्ता अरविंद राम ने निदेशक डॉ सुभाष सोरेन व एक चिकित्सक डॉ जयप्रकाश पर आरोप लगाते हुए आयुक्त से इसकी जांच कराने की मांग की. आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एमफिल व पीएचडी प्रवेश परीक्षा रद्द कर परीक्षा लेने की जिम्मेदारी रांची विवि को दे दिया. बाद में रांची विवि ने परीक्षा आयोजित कर परीक्षाफल प्रकाशित किया. शिकायतकर्ता ने आयुक्त को जानकारी दी थी कि उक्त अधिकारियों ने इस परीक्षा में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ही गड़बड़ी की. लिखित परीक्षा में शून्य और माइनस 11 अंक लाने वाले विद्यार्थी को इंटरव्यू में बुला लिया गया. परीक्षा के लिए कोई सही मापदंड का पालन नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें