Advertisement
भाजपा एसटी मोर्चा का कार्यक्रम ‘चलें पंचायत की ओर’ एक मार्च से
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का ‘चलें पंचायत की ओर’ कार्यक्रम एक मार्च से शुरू होगा. यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेगा. मोर्चा के पदाधिकारी पंचायतों में प्रभारी व सह प्रभारी के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. यह निर्णय मंगलवार को […]
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का ‘चलें पंचायत की ओर’ कार्यक्रम एक मार्च से शुरू होगा. यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेगा. मोर्चा के पदाधिकारी पंचायतों में प्रभारी व सह प्रभारी के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. यह निर्णय मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई मोर्चा की विशेष बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने की. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश विशेष तौर पर उपस्थित थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पाहन बताया कि मोर्चा की ओर से पूर्व में चलाये गये ‘हम चले गांव की ओर’ कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में एसटी के लिए आरक्षित सीटों पर मोर्चा की निर्णायक भूमिका होगी. उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर मोर्चा आदिवासी बहुल क्षेत्रों जैसे रांची, सिमडेगा, चाईबासा, खूंटी, दुमका समेत अन्य इलाकों में विशेष अभियान चलायेगा. साथ ही अन्य क्षेत्रों में मोर्चा कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर कार्य करेंगे.
जनहित में हो रही स्थानीय-नियोजन नीति की समीक्षा
यह पूछे जाने पर कि डेढ़ साल बाद स्थानीय-नियोजन नीति में संशोधन की क्यों जरूरत पड़ी? श्री पाहन ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार स्थानीय व नियोजन नीति की समीक्षा कर रही है. 11 गैर अनुसूचित जिलों में कैसे यहां के स्थानीय को ज्यादा-ज्यादा प्राथमिकता मिले, इसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. 16 फरवरी को सरकार की ओर से गठित कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. इसमें स्थानीय-नियोजन नीति पर गहनता से विचार किया जायेगा. बैठक में सुनील सोरेन, बिंदेश्वर उरांव, वीणा उरांव, आशीष उरांव, नूतन पाहन समेत प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement