Advertisement
रांची : तकनीकी खराबी से इंडिगो का विमान ग्राउंडेड
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो का विमान (6ई 398, रांची-दिल्ली) ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था. खराबी को दुरुस्त करने के बाद विमान अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से दिल्ली के लिये रवाना हुआ. इस विमान से 155 यात्री दिल्ली गये हैं. माना जा […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो का विमान (6ई 398, रांची-दिल्ली) ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था. खराबी को दुरुस्त करने के बाद विमान अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से दिल्ली के लिये रवाना हुआ. इस विमान से 155 यात्री दिल्ली गये हैं. माना जा रहा है कि पायलट की सजगता से समय रहते तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त कर लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गयी.
इंडिगो का विमान अपने निर्धारित समय सुबह 9:09 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि विमान एप्रोन पर खड़ा था. इस दौरान उसकी रूटीन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में विमान के पायलट को कुछ तकनीकी दिक्कत का आभास हुआ.
विमान के दो में से एक इंजन से आवाज आ रही थी. पायलट ने तत्काल इसकी सूचना ग्राउंड इंजीनियर को दी. साथ ही रांची एटीसी और इंडिगो के अधिकारियों को भी सूचित किया. इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. जांच के बाद इंजीनियरों ने गड़बड़ी को दुरुस्त किया और इंजन का ग्राउंड ट्रायल लिया गया. इसमें करीब ढाई घंटे का वक्त लग गया. उधर, जिन यात्रियों को इस विमान से दिल्ली जाना था, उनका बोर्डिंग हो चुका था. लेकिन, विमान को दुरुस्त किये जाने के दौरान वे एयरपोर्ट टर्मिनल के वेटिंग रूम में ही बैठे रहे. विमान को सुबह 9:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरना था, लेकिन इसे करीब ढाई घंटे बाद दोपहर 12:04 बजे दिल्ली के लिये रवाना किया गया.
ढाई घंटे देरी से भरी उड़ान
विमान से दिल्ली जानेवाले थे 155 यात्री, विमान के दुरुस्त होने तक वेटिंग रूम में बैठे रहे
एप्रोन पर रूटीन जांच के दौरान विमान के पायलट को एक इंजन में कुछ आवाज सुनायी दी
पटना-कोलकाता विमान डायवर्ट होकर रांची में उतरा
इंडिगो का विमान (6ई-708 पटना-कोलकाता) सोमवार को डायवर्ट होकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि विमान ने पटना से कोलकाता से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद दोपहर 3:20 बजे विमान डायवर्ट होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उतरा. विमान में 150 यात्री सवार थे. कोलकाता में रनवे का मेंटेनेंस होने के कारण पटना-कोलकाता विमान को डायवर्ट किया गया. शाम 4:15 बजे कोलकाता एटीसी से सूचना मिलने के बाद विमान रांची से कोलकाता के लिए उड़ा. इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement