Advertisement
रांची :स्वास्थ्य बीमा के लिए बनी वर्किंग कमेटी में झारखंड भी
रांची : केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में घोषित आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए वर्किंग ग्रुप बनाया गया है. इसमें कई राज्यों को शामिल किया गया है. झारखंड राज्य को इंस्टीट्यूशन अरेंजमेंट वर्किंग ग्रुप में शामिल किया गया है. इस वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 15-16 फरवरी को दिल्ली में होगी, जिसमें झारखंड […]
रांची : केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में घोषित आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए वर्किंग ग्रुप बनाया गया है. इसमें कई राज्यों को शामिल किया गया है. झारखंड राज्य को इंस्टीट्यूशन अरेंजमेंट वर्किंग ग्रुप में शामिल किया गया है. इस वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 15-16 फरवरी को दिल्ली में होगी, जिसमें झारखंड को भी आमंत्रित किया गया है. इस बाबत स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव मनोज झलानी ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है.
श्री झलानी ने पत्र में लिखा है कि आयुष्मान भारत का उद्देश्य हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को प्राथमिक केयर में बेहतर करना है. फ्लैगशिप स्कीम नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम से द्वितीय व तृतीय चरण की स्वास्थ्य व्यवस्था को उपलब्ध कराना है. नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (एनएचपीएस) 10 करोड़ गरीब परिवारों को कवर करेगी. इसमें 50 करोड़ लोग लाभुक होंगे.
प्रति परिवार पांच रुपये का बीमा प्रति वर्ष दिया जाना है. उन्होंने लिखा है कि इस योजना की सफलता प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन से ही संभव हो सकेगा. बेस्ट प्रैक्टिस से सीखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ वर्किंग ग्रुप बनाया है.
इसमें नीति आयोग, विभिन्न संस्थान, राज्य सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि होंगे. इस वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 14-16 फरवरी को दिल्ली में होगी.
केंद्र सरकार द्वारा प्रोसेस ग्रुप, आइटी ग्रुप, डिटेक्शन एंड ग्रिवांसेज,अवेयरनेस पर अलग-अलग वर्किंग ग्रुप बनाया गया है.
एक वर्किंग ग्रुप इंस्टीट्यूशन अरेंजमेंट पर बना है. इसमें झारखंड के प्रतिनिधि भी रहेंगे. इस वर्किंग ग्रुप में वर्ल्ड बैंक, मणीपुर, पुडुचेरी, हरियाणा व अांध्र प्रदेश के प्रतिनिधि भी रहेंगे. यह वर्किंग ग्रुप केंद्र व राज्य सरकार पर वर्तमान में स्थित संरचनाओं का अध्ययन करेगा. ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन करेगा और संस्थाओं के स्ट्रक्चर पर सुझाव देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement