Advertisement
काम करनेवाले कार्यकर्ताओं को ही मिले संगठन में स्थान : आरपीएन
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया है. कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्षों व प्रकोष्ठों की बैठक में 15 दिनों में पंचायत, प्रखंड व जिला इकाइयों के गठन का निर्देश देते हुए कहा कि काम करनेवाले लोगों को संगठन में स्थान मिले. वर्ष 2018 को चुनौतियों का […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया है. कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्षों व प्रकोष्ठों की बैठक में 15 दिनों में पंचायत, प्रखंड व जिला इकाइयों के गठन का निर्देश देते हुए कहा कि काम करनेवाले लोगों को संगठन में स्थान मिले. वर्ष 2018 को चुनौतियों का साल बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. क्योंकि नेतृत्व को तभी मजबूती मिलेगी, जब संगठन गांव स्तर तक पहुंचेगा. श्री सिंह प्रदेश जोनल को-ऑर्डिनेटर्स, जिलाध्यक्ष, निकाय चुनाव समिति, को-ऑर्डिनेशन कमेटी, अग्रणीय मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ व जिलाें में नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक में बोल रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, जोनल को-ऑर्डिनेटर्स अशोक चौधरी, केशव महतो, रमा खलखो, भीम कुमार व सुलतान अहमद शामिल हुए.
भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है झारखंड
डॉ अजय कुमार ने कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है. लोग भूख से मर रहे हैं और मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपये बहाये जा रहे हैं. यहां किसान आत्महत्या करने को विवश हैं. 3.74 लाख मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड रद्द कर दिया गया. 12 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिये गये. कांग्रेस बुनियादी सवालों को लेकर सड़क पर संघर्ष कर रही है.
लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार
आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. दो वर्षों से विधानसभा की कार्यवाही बाधित है. सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है. कांग्रेस पार्टी विपक्षी दलों के साथ मिल कर सरकार के निर्णय के खिलाफ सदन में आवाज उठा रही है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से जनता से जुड़ कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही.
पूरे दिन पार्टी नेताओं के साथ बैठेंगे प्रदेश प्रभारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी पूरे दिन बैठक करेंगे. दिन के 11 बजे मेनिफेस्टो कमेटी, 12 बजे इलेक्शन कैंपेन मेटेरियल कमेटी, एक बजे अनुशासन समिति, दो बजे इलेक्शन कैंपेन कमेटी, 3.30 बजे प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी व 4.30 बजे मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग की बैठक होगी. बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, आलोक साहू, साजिद अहमद, शिव कुमार भगत, रामनारायण सिंह रोहिला, रामकृष्ण चौधरी, जवाहरलाल सिन्हा, नरेश वर्मा, बद्री राम, बलजीत सिंह बेदी, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, मंजूर अंसारी, शंकर यादव, चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement