Advertisement
बिजली संबंधी शिकायतें दूर करेगा सशक्त एप
रांची : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने कहा कि आठ मार्च को सशक्त एप लांच किया जायेगा. इससे फेसबुक, ट्विटर, ई-मेल व ऊर्जा मित्रों द्वारा दर्ज शिकायतों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा. वे सोमवार को राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे. श्री पुरवार ने […]
रांची : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने कहा कि आठ मार्च को सशक्त एप लांच किया जायेगा. इससे फेसबुक, ट्विटर, ई-मेल व ऊर्जा मित्रों द्वारा दर्ज शिकायतों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा. वे सोमवार को राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे.
श्री पुरवार ने बताया कि इस एप में जूनियर इंजीनियर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के इंजीनियर को लिंक किया जायेगा. इससे उपभोक्ता फीडबैक भी दे सकेंगे. इंटरेस्ट आॅफ सिक्यूरिटी डिपोजिट पोर्टल भी आठ मार्च को ही लांच किया जायेगा. इससे आॅटोमेटिक कैलकुलेशन संभव हो सकेगा. श्री पुरवार ने कहा कि दो साल के अंदर 60 ग्रिडों का निर्माण कर लिया जायेगा. राज्य में 352 सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इसमें 200 सब स्टेशन पर काम चल रहा है.
अब तक निगम को 247 करोड़ रुपये राजस्व मिला है. इस साल लॉस 24-25 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है. अगले साल तक लॉस 20 फीसदी पर आ जायेगा. उन्होंने बताया कि फर्जी नाम से कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता चिह्नित कर लिये गये हैं. मैनुअल बिलिंग बंद कर नयी बिलिंग एजेंसी को लाया गया है. शहरी क्षेत्रों में मार्च तक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉरमर की मीटरिंग भी कर दी जायेगी. मार्च 2019 तक शत-प्रतिशत मीटरिंग कर दी जायेगी.
इजी बिजली एप, प्रज्ञा केंद्र, पोस्ट आॅफिस व एटीपी मशीन के माध्यम से राज्य में बिल कलेक्शन किया जा रहा है. एटीपी मशीन से अवैध निकासी की शिकायत के बाद इसे आॅनलाइन कर दिया गया है. टाटीसिल्वे, आदित्यपुर, धनबाद औद्योगिक क्षेत्र, बालाडीह बोकारो, रामगढ़ औद्योगिक क्षेत्र, कोडरमा, हजारीबाग औद्योगिक क्षेत्र, गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र व दुमका औद्योगिक क्षेत्र में डेडीकेटेड फीडर बनाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement