Advertisement
33 डिप्टी कलक्टरों की नियुक्ति के लिए दो परीक्षा एक साथ होगी
जेपीएससी लेगा डिप्टी कलक्टर सीमित परीक्षा रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 33 डिप्टी कलक्टरों की नियुक्ति के लिए दो सीमित परीक्षा एक साथ लेगा. कार्मिक विभाग ने आयोग को पांचवीं व छठी सीमित परीक्षा आयोजित करने के लिए अपनी अधियाचना भेज दी है. इसके तहत पांचवीं सीमित परीक्षा के लिए कुल पांच रिक्तियां […]
जेपीएससी लेगा डिप्टी कलक्टर सीमित परीक्षा
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 33 डिप्टी कलक्टरों की नियुक्ति के लिए दो सीमित परीक्षा एक साथ लेगा. कार्मिक विभाग ने आयोग को पांचवीं व छठी सीमित परीक्षा आयोजित करने के लिए अपनी अधियाचना भेज दी है. इसके तहत पांचवीं सीमित परीक्षा के लिए कुल पांच रिक्तियां भेजी गयी हैं. इनमें चार पद रेगुलर व एक पद बैकलॉग के हैं. इसी प्रकार छठी सीमित परीक्षा के लिए रेगुलर के कुल 28 रिक्तियां शामिल हैं.
आयोग ने दूसरी, तीसरी व चौथी सीमित परीक्षा भी एक साथ ली थी. पहली समिति परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था. अब पुन: कार्मिक विभाग के अनुरोध पर अायोग ने पहली सीमित परीक्षा भी लेने का निर्णय लिया है. इसमें डिप्टी कलक्टर के 50 पद रिक्त हैं. आयोग पहली सीमित परीक्षा के लिए पुन: कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है. इसके बाद ही अलग से पहली सीमित परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा की आस में कई अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार कार्मिक विभाग ने पूर्व में पांचवीं सीमित परीक्षा में आयोग को एक भी रिक्ति नहीं होने की जानकारी दी थी. सीधे छठी सीमित परीक्षा के लिए रिक्ति की अधियाचना भेज दी थी. बाद में कार्मिक विभाग ने आयोग को पांचवीं सीमित परीक्षा के लिए भी कुल पांच रिक्तियों की जानकारी भेजी है. इसके बाद ही आयोग ने दोनों परीक्षा एक साथ लेने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement