रांची/पटना : नक्सलियों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहार और झारखंड के नक्सली कमांडर संदीप यादव की 86 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है. इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने नक्सली कमांडर के खिलाफ यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है.
नक्सलियों के खात्मा के लिए बिहार पुलिस ने CRPF के साथ मिलकर 10 नक्सली नेताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा ईडी से की थी. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि नक्सली नेताओं की अवैध संपत्ति को जब्त किया जाये.
इसे भी पढ़ें : जोनल कमांडर कुंदन यादव की संपत्ति जब्त
कुख्यात नक्सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य और बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य जोन का प्रभारी है. उस पर 88 नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने संदीप पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. उसका भाई धनिक भी माओवादी है.
पुलिस के मुताबिक, संदीप ने लेवी और रंगदारी वसूलकर अकूत संपत्ति जमा की है. संदीप के पास रांची में 30 लाख से अधिक रुपये के फ्लैट हैं. उसने करीब 50 लाख रुपये रियल स्टेट में निवेशकिया है. साथ ही पत्नी के नाम पर बैंकों में लाखों रुपये जमा कर रखे हैं.
संदीप का एक बेटा पटना और दूसरा रांची में पढ़ता है
संदीप की पत्नी गया जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में टीचर है, लेकिन वह पढ़ाने के लिए कभी स्कूल नहीं जातीं. संदीप का एक बेटा पटना में इंजीनियरिंग और दूसरा बेटा रांची में पढ़ रहा है. बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रिपोर्ट बताती है कि नक्सलियों ने रियल इस्टेट में निवेश किया, बैंकों में पैसे जमा कराये और संबंधियों के नाम पर संपत्ति बनायी.