Advertisement
रांची : एक इंजीनियर पर पांच महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी
रांची : पथ निर्माण विभाग के पांच महत्वपूर्ण पदों को एक ही इंजीनियर मदन कुमार संभाल रहे हैं. श्री कुमार मूल रूप से केंद्रीय निरुपण संगठन (सीडीअो) के अधीक्षण अभियंता हैं, लेकिन पथ निर्माण विभाग (यातायात) के मुख्य अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पद का भी कामकाज देख रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के सारे मुख्य अभियंता के पदों […]
रांची : पथ निर्माण विभाग के पांच महत्वपूर्ण पदों को एक ही इंजीनियर मदन कुमार संभाल रहे हैं. श्री कुमार मूल रूप से केंद्रीय निरुपण संगठन (सीडीअो) के अधीक्षण अभियंता हैं, लेकिन पथ निर्माण विभाग (यातायात) के मुख्य अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पद का भी कामकाज देख रहे हैं.
पीडब्ल्यूडी के सारे मुख्य अभियंता के पदों में से यह सबसे अधिक महत्व वाला पद माना जाता है. इसका प्रभार श्री कुमार को ही दिया गया है. वहीं रांची में ही स्थित स्टेट हाइवे अॉथोरिटी अॉफ झारखंड (साज) के तकनीकी सदस्य का भी काम वह संभाल रहे हैं. तीन-तीन पदों के बाद ऊपर से और महत्व वाले पद दे दिये गये हैं. उन्हें हजारीबाग व डालटनगंज सर्किल का अधीक्षण अभियंता भी बनाया गया है. इन पदों की जिम्मेवारी संभाले के लिए उन्हें हजारीबाग व डालटनगंज भी जाना पड़ता है.
इस तरह तीनों जगह उन्हें काम संभालना पड़ रहा है. इंजीनियरों का कहना है कि मुख्य अभियंता का काम सबसे महत्व वाला है. एक योग्य व कुशल इंजीनियर को पूरी तरह केवल मुख्य अभियंता के कामकाज के लिए लगाने की जरूरत है. उन्हें अन्य कोई भी प्रभार देने से कार्य प्रभावित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement