भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के नये एप ‘भारत क्यूआर कोड’ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गुरुवार को अभियान रथ रवाना किया गया. अभियान रथ को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक यूपी शाह और उप महाप्रबंधक देवेश कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
स्टेट बैंक एनीह्वेयर फॉर एसबीआइ एप में कैशलेश लेन-देन की प्रक्रिया लोगों को बतायी जायेगी, ताकि पेपर करेंसी पर निर्भरता कम हो सके. क्यूआर कोड एक सुव्यवस्थित प्रणाली है, जो तकनीकी समस्याओं को कम करेगा. इससे कार्ड के खो जाने या पिन नंबर भूलने का खतरा नहीं रहेगा. क्यूआर कोड में पीओएस टर्मिनल स्थापित करने आैर कार्ड जारी करने की जरूरत नहीं है. यह भुगतान का आसान तरीका है. भारत क्यूआर मर्चेंट एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से व्यापारी के स्मार्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.
यूपीआइ कस्टमर एप्लिकेशन ग्राहकों के मोबाइल पर इंस्टाॅल भी किया जा सकता है. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय, सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे. अभियान रथ में स्टेट बैंक और आइटी विभाग के अधिकारी राजधानी के विभिन्न मंडियों में जाकर नये एप की सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.