18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त कर्मी के घर का ताला तोड़ उड़ाये एक लाख के सामान

वारदात. हेसाग देवी नगर रोड में फिर हुई चोरी की घटना हटिया : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग देवी नगर रोड नं 2 में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने इंद्रदेव प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर लगभग एक लाख रुपये के सामान एवं दो हजार रुपये नगद चोरी कर ली. इधर, चोरी की […]

वारदात. हेसाग देवी नगर रोड में फिर हुई चोरी की घटना
हटिया : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग देवी नगर रोड नं 2 में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने इंद्रदेव प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर लगभग एक लाख रुपये के सामान एवं दो हजार रुपये नगद चोरी कर ली. इधर, चोरी की सूचना मिलने पर धनबाद से इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र अजय प्रसाद अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को हेसाग पहुंचे एवं जगरनाथपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.
अजय प्रसाद ने बताया कि मेरे पिता इंद्रदेव प्रसाद सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद हेसाग स्थित इस घर में रहते हैं. पिताजी की तबियत खराब थी, तो वे पिछले एक महीने से इलाज के लिए धनबाद मेरे घर पर आकर रह रहे थे तथा हेसाग स्थित घर में ताला बंद था. चोरी गये सामानों में एक सोने की बाली, एक सोने का लॉकेट, एक अंगूठी एवं कुछ सोने के टुकड़े चोरी होने की बात कही गयी है. चोरों ने घर के सभी कमरों का दरवाजा भी तोड़ दिया है. अलमारी एवं दीवान को तहस-नहस कर दिया गया है. जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार इंद्रदेव प्रसाद रांची के जोनल आइजी नवीन कुमार के रीडर राजेश श्रीवास्तव के रिश्तेदार हैं.
इधर, मुहल्ले में लगातार चोरी की घटना से लोग काफी भयभीत हैं. रविवार को ही मुहल्ले के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. साथ ही गार्ड की तैनाती की जायेगी. सोमवार की रात में ही पड़ोसी धनंजय सिंह के घर में भी चोरों ने घुसने का प्रयास किया था. लेकिन आवाज सुन कर सभी भाग गये.
इलाके में एक सप्ताह में हुई चोरी की तीन घटनाएं
-18 जनवरी : हेसाग देवी मंडप रोड में जल संसाधन विभाग के अवर सचिव शशिभूषण तिवारी की पत्नी सुशीला देवी को बांध कर अपराधी लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सामान लूट कर भाग गये.
– 21 जनवरी : निफ्ट गेट स्थित कैलाश इलेक्ट्रिकल से चोरों ने शटर काट कर लगभग 20 से 25 सेट मोबाइल की चोरी कर ली. लेकिन पीसीआर पुलिस को देख कर अपराधी सभी सामान छोड़ कर भाग गये.
– 22 जनवरी : रोहित हार्डवेयर एवं सेनेटरी दुकान की सीट तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें