Advertisement
झारखंड : प्रभात खबर से बातचीत में बोले अर्जुन मुंडा सदन चलने से लोकतंत्र में सकारात्मक ऊर्जा बनती है
बेरमो/रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रघुवर दास ठीक से सरकार चला रहे हैं. सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया. बजट पर चर्चा के साथ-साथ गतिरोध समाप्त होना चाहिए. सरकार को स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए और विपक्ष को भी अपनी हठधर्मिता छोड़ देनी चाहिए. सदन चलता है, तो कई विषयों […]
बेरमो/रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रघुवर दास ठीक से सरकार चला रहे हैं. सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया. बजट पर चर्चा के साथ-साथ गतिरोध समाप्त होना चाहिए. सरकार को स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए और विपक्ष को भी अपनी हठधर्मिता छोड़ देनी चाहिए. सदन चलता है, तो कई विषयों पर चर्चा होती है. इससे लोकतंत्र में सकारात्मक ऊर्जा बनती है. श्री मुंडा सोमवार को नावाडीह जाने के क्रम में प्रभात खबर कार्यालय बेरमो में बातचीत कर रहे थे.
बात उचित फोरम पर हो : श्री मुंडा ने कहा कि सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सदन के दौरान सभी पक्षों को अपनी भावनाओं को रखने का मौका मिले तथा सदन उस पर चर्चा करके निर्णय ले. आपस में एक-दूसरे पर भरोसा होना चाहिए.
सरयू राय द्वारा उठाये गये सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि मंत्री परिषद के सदस्य की किसी बात को मीडिया में जाने के बजाय उस पर मंत्री परिषद में ही खुल कर चर्चा करनी चाहिए. बकोरिया कांड और मुख्य सचिव के मसले पर श्री मुंडा ने कहा कि यह सरकार का विषय है और इस पर किसी तरह की टिप्पणी उचित नहीं. निश्चित रूप से सरकार इस पर होमवर्क कर रही है.
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के किसी काम में हस्तक्षेप करने का मेरा स्वभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि मिशन 2019 के लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. सीएनटी एक्ट के बाबत उन्होंने अपना सुझाव सरकार को पत्र लिख कर देने की बात कही. सरकार ने इसे मान लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement