Advertisement
मारपीट व अपहरण का आरोप
पिपरवार : थाना क्षेत्र के बेंती निवासी सीसीएलकर्मी विनोद साव के परिजनों के साथ मारपीट व अपहरण कर बंदूक की नोक पर एक अदालती मामले में सुलह के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे खून से लथपथ पीड़ितों द्वारा उक्त आरोप लगाने के बाद सनसनी फैल गयी. […]
पिपरवार : थाना क्षेत्र के बेंती निवासी सीसीएलकर्मी विनोद साव के परिजनों के साथ मारपीट व अपहरण कर बंदूक की नोक पर एक अदालती मामले में सुलह के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे खून से लथपथ पीड़ितों द्वारा उक्त आरोप लगाने के बाद सनसनी फैल गयी. विनोद साव की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि एक नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा गांव की 30-40 महिलाओं के साथ मिल कर उनके घर पर हमला किया गया.
इस दौरान उनकी, बेटी सरिता कुमारी, पुत्र अनिल कुमार व सुनील कुमार की लाठी-डंडे से पिटाई के बाद जंगल ले जाया गया. वहां रोहन गंझू के साथ अदालत में चल रहे केस के संबंध में सुलह करने व मारपीट की शिकायत पुलिस से नहीं करने की धमकी दी गयी. उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने केस उठाने का झूठा आश्वासन देकर अपनी व बच्चों की जान बचायी.
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया गया. अस्पताल में पीड़ितों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद पिपरवार पुलिस पहुंची. पुलिस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि पड़ताल चल रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एक सप्ताह पूर्व ही एक अपराधिक मामले में चतरा की एक अदालत ने फरार रोहन गंझू के बेंती स्थित आवास पर इश्तेहार चिपका कर उसे उपस्थित होने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement