रांची : गणतंत्र दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी से गुलजार रहा पार्षद अरुण झा का आवास. कार्यक्रम के संयोजक सदानंद सिंह यादव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से गोष्ठी की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में आये सीजीएचएस के सीएमओ डॉ हिमालय झा ने अमीर खुसरो की रचना गाकर सभी का दिल जीत लिया. डॉ शिशिर सोमवंशी की अध्यक्षता एवं सुश्री सीमा चंद्रिका तिवारी के संचालन में कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा. उर्दू के वरिष्ठ शायर नसीर अफसर ने देश की कौमी एकता पर एक खूबसूरत गजल पेश की. डॉ मीरा सोनी द्वारा प्रस्तुत की गयी कविता ‘दोनों कुलों को रौशन करती हैं बेटियां’ काफी सराही गयी.
Advertisement
कुलों को रोशन करती हैं बेटियां
रांची : गणतंत्र दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी से गुलजार रहा पार्षद अरुण झा का आवास. कार्यक्रम के संयोजक सदानंद सिंह यादव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से गोष्ठी की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में आये सीजीएचएस के सीएमओ डॉ हिमालय झा ने अमीर खुसरो की रचना गाकर सभी का दिल जीत लिया. डॉ […]
कवि प्रवीण परिमल की प्रस्तुति के बाद उनकी कविता ‘जय बोलो गुरु घंटाल की’ को गायक सूरज श्रीवास्तव ने अपनी डफली के साथ प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. कविताओं और गजलों के प्रस्तुति के साथ बीच बीच में गीतों के संगीतमय प्रस्तुतियों से भी श्रोतागण भावविभोर होते रहे. संगीतकार चित्रगुप्त सारंग के साथ नीरज कुमार ने तबले पर संगत कर अपना योगदान दिया. मनोज मंडल जी की गजल ने भी खूब तालियां बटोरीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी के अधिकारी सुनील सिंह बादल ने आजकल के उपद्रवी घटनाओं से आहत व्यथित हृदय से लिखी अपनी एक कविता सुनायी. प्रणव प्रियदर्शी ने कविता ‘धूप तो शाम होते ही चली गयी,
मैं उसकी छाया के साथ रात भर आराम करता रहा…’ सुनायी. यह उनकी मैथिली कविता का अनुवाद था. लोगों के आग्रह पर उन्होंने उसे मैथिली में भी सुनायी. इस अवसर रेणु झा, शालनी नायक, डॉ शिशिर सोमवंशी, दिलशाद नज्मी, डॉ राजश्री जयंती, श्रीमती बाला, राजीव थेपड़ा, गिरजा कोमल, राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव व सीमा चंद्रिका तिवारी की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. नरेश बंका की हास्य कविता ने लोगों को खूब हंसाया. कार्यक्रम में रश्मि शर्मा, संगीता कुजारा टाक, रेणु त्रिवेदी मिश्रा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. अरुण झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement