संयुक्त सचिव ने अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
Advertisement
केंद्रीय संयुक्त सचिव ने अमृत योजना पर संतोष व्यक्त किया
संयुक्त सचिव ने अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की राज्य के अफसरों के साथ सात शहरों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की रवींद्र भवन, बिरसा मुंडा पार्क, मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क, सीवरेज प्रोजेक्ट, अरबन हाट व वेंडर मार्केट का निरीक्षण किया रांची : भारत सरकार के शहरी विकास और आवास […]
राज्य के अफसरों के साथ सात शहरों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की
रवींद्र भवन, बिरसा मुंडा पार्क, मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क, सीवरेज प्रोजेक्ट, अरबन हाट व वेंडर मार्केट का निरीक्षण किया
रांची : भारत सरकार के शहरी विकास और आवास विभाग के संयुक्त सचिव शिवदास मीणा ने शनिवार को राज्य में अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा प्रोजेक्ट भवन में की. उन्होंने राज्य के सात शहरों रांची, धनबाद, गिरिडीह, चास, देवघर, आदित्यपुर व हजारीबाग में अमृत योजना के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति देखी. उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया. साथ ही अफसरों से कहा कि योजनाअों की गति में और तेजी लायें और समयबद्ध योजनाअों का क्रियान्वयन करें.
मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे संयुक्त सचिव श्री मीणा नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ रांची में चल रही योजनाअों को देखने भी गये. इस क्रम में उन्होंने रवींद्र भवन, बिरसा मुंडा पार्क, मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क, सीवरेज प्रोजेक्ट, अरबन हाट व वेंडर मार्केट का निरीक्षण किया. संयुक्त सचिव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ये योजनाएं आमलोगों के लिए फायदेमंद हैं. इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. बैठक में रांची के नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement