Advertisement
झारखंड : रघुवर दास जादूगर, 51 प्रतिशत खर्च में 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी : प्रदीप
विधानसभा में पेश एटीआर झूठ का पुलिंदा रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि राज्य के मुखिया बजट पर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे है़ं वह कहते हैं कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, वह जादूगर के रूप में आये है़ं रघुवर दास सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री […]
विधानसभा में पेश एटीआर झूठ का पुलिंदा
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि राज्य के मुखिया बजट पर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे है़ं वह कहते हैं कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, वह जादूगर के रूप में आये है़ं रघुवर दास सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे़ सबसे अधिक बार बजट पेश किया़ वर्तमान और पिछली सरकारों को मिला कर अब तक रघुवर दास ने आठ बार बजट पेश किया है और राज्य के हालात ये है़ं सरकार ने अब तक आधी राशि खर्च की है़ महज 51 प्रतिशत खर्च हुआ है और 143 में से 121 योजनाएं पूरी करने की बात कही जा रही है़ इनसे देश के अर्थशास्त्रियों को क्लास लेनी चाहिए़ कैसे आधी खर्च में 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो गयी़ इनके पास जादू की छड़ी है़
सबकी सलाह सुनी, लेकिन मानी नहीं
श्री यादव विधानसभा में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कहा कि सरकार ने सबकी सलाह सुनी, लेकिन मानी नही़ं केवल मुख्य सचिव की ही सलाह मानी गयी़ वर्तमान सरकार ने बजट में एटीआर पेश करने की परंपरा शुरू की़ लेकिन यह आंखों में धूल झोंकने वाला है़ एटीआर झूठ का पुलिंदा है़
राज्य सरकार ने सकल वित्तीय घाटा 3़ 5 प्रतिशत रखने की बात कही है़ लेकिन एफआरबीएम का उल्लंघन किया गया है़ वित्तीय घाटा अभी और बढ़ेगा़ झाविमो नेता ने कहा कि राजस्व उगाही में भी सरकार पीछे रही है़ 28 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा गया, अब तक 9 हजार करोड़ हुआ है़ मार्च तक 15 हजार करोड़ से ज्यादा नहीं होगा़ यह बजट कर्ज में डुबोने वाली है़ 2001 में छह हजार करोड़ का ऋण था, आज 75 हजार करोड़ हो गया़ आने वाले समय में राज्य पर ऋण का बोझ एक लाख करोड़ होगा़
सदन के बाहर एक दूसरे को कोसा
रांची : सदन के बाहर भी पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने खूब प्रदर्शन किया़ बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू हाेने से पहले पक्ष-विपक्ष के विधायक विधानसभा के बाहर जुटने लगे थे़
झामुमो के विधायक बड़ा बैनर लेकर पहुंचे थे़ इसमें तीन अधिकारियों पर कार्रवाई से लेकर जेपीएससी की छठी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी गयी़ झामुमो के साथ कांग्रेस के विधायक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए़ हेमंत सोरेन प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे़
उधर सदन के बाहर सत्ता पक्ष का भी प्रदर्शन जारी था़ सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर, विरंची नारायण, अनंत ओझा, मेनका सरदार, नागेंद्र महतो सहित कई विधायकों ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किया़ विपक्ष पर विधानसभा की गरिमा तार-तार करने का आरोप लगाया़ प्रदीप यादव पर कार्यपालिका को जूता बताने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement